टॉप 5 फीचर ऑफ VIVO T3 PRO 5G

VIVO T3 PRO 5G कैमरा & विडिओ
फोन मे टोटल 3 कैमरा है | 2 कैमरा बैक साइड मे है | और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | बैक साइड मे 50 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.79 है | मैन कैमरा मे फ्लेश का सपोर्ट मिल जाता है | फोन के मैन कैमरा मे SONY IMX 882 सेन्सर का इस्तेमाल किया गया है | जो OIS के साथ EIS इमेज Stabilization का फीचर देता है | जिससे हमे ब्लर फ्री हाई Quality इमेज और विडिओ मिलता है | बेक साइड मे सेकंड कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है | इसके अलावा फोन के फ्रन्ट साइड मे 16 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.45 है | विडिओ फोन के मैन कैमरा से 4K विडिओ @30/60 fps पे रेकॉर्ड कर सकते है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी @30 fps पे रिकार्ड कर सकते है |
VIVO T3 PRO 5G डिस्प्ले & डिजाइन 
फोन मे 6.77 इंच कि Amoled डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2392*1080 पिक्सेल है | डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 387 ppi है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 190 ग्राम Standstone ऑरेंज कलर मे और 184 ग्राम Emerald ग्रीन कलर मे है | फोन कि हाइट 6.4 इंच है फोन की चौड़ाई 2.95 इंच है | फोन कि थिकनेस 0.31 इंच ऑरेंज कलर मे और 0.29 इंच ग्रीन कलर मे है | ऑरेंज कलर मे फोन को वेगन लेदर फिनिश मिलता है | वही ग्रीन कलर मे फोन को Composite Sheet का फिनिश मिलता है |
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन मे Dual सिम का विकल्प ऊपलब्ध है | फोन Dual 5G Standby को सपोर्ट करता है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे Latest वाईफाई साथ मे ब्लूटूथ v5.4 है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou , गैलीलियो , Glonass और QZSS का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे Accelerometer , Gyroscope और Proximity सेन्सर Available है | साथ हि ऐम्बीअन्ट लाइट सेन्सर , InDisplay फिंगरप्रिंट सेन्सर और Flicker सेन्सर का भी विकल्प उपलब्ध है | फोन की सार वैल्यू वीथिन लिमिट है | फोन का हेड सार 0.984 W/Kg और बॉडी सार वैल्यू 0.943 W/Kg है |
बैटरी & प्रोसेसर 
फोन मे 5500 mAh कि विशाल बैटरी है | जो 80 Watt चार्जिंग पावर को सपोर्ट करती है | जिसकी मदद से 46 मिनट के अंदर फोन फूल चार्ज हो जाता है | फोन का बैटरी बैकअप बहोत हि बढ़िया है | एक बार फूल चार्ज होने पर 27.51 Hour का विडिओ प्लैबैक मिलता है | 13.85 Hour का Social मीडिया Access मिलता है | 9.02 Hour का गेमिंग और 64.09 Hour का म्यूजिक प्लेबेक मिलता है | प्रोसेसर फोन मे Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 14 पे काम करता है | प्रोसेसर का CPU टाइप Octa Core है | जो 4 nm Process Node पे काम करता है | जो फोन को 2.63 Ghz Clock स्पीड प्रदान करता है | जिससे फोन बिना हैंग हुए स्मूद Multitasking का अनुभव प्रदान करता है | फोन मे Adreno 720 GPU है | जो शानदार विसूअल्स और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है |
स्टॉरेज & प्राइस
फोन के बॉक्स मे T3 Pro 5G मोबाईल फोन , पावर अडैप्टर , यूएसबी केबल , सिम Ejector टूल , फोन केस और क्विक स्टार्ट गाइड मिल जाता है | फोन Standstone ऑरेंज और Emerald ग्रीन कलर मे उपलब्ध है | फोन 2 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है और उसी के हिसाब से फोन की प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान की गई है |
1:- 8 GB RAM + 128 GB Storage = 22,999 /- Rs
2:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 24,999 /- Rs
Dhanyawad

Leave a Comment