Tecno Pova 6 Pro कैमरा & विडिओ
फोन के बैक साइड मे 2 कैमरा है | और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | बैक साइड मे मैन कैमरा 108 मेगापिक्सेल का है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.89 है | बैक साइड मे सेकंड 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट कैमरा है | इसके अलावा बैक साइड मे 0.08 एमपी का एक AI लेंस दिया गया है | फोन के फ्रन्ट साइड मे 32 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जो Dual फ्लैश के साथ आता है | सेल्फ़ी कैमरा का ऐपर्चर रेट f/2.2 है | विडिओ फोन के मैन कैमरा से 2K विडिओग्राफी @30 fps पे ले सकते है | साथ मे 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी @ 30 & 60 fps पे ले सकते है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से भी 2K विडिओग्राफी @ 30 fps पे ले सकते है | साथ मे 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी @ 30 & 60 fps पे ले सकते है |
Tecno Pova 6 Pro डिस्प्ले & डिजाइन
फोन मे 6.78 इंच कि फुल HD Amoled डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080*2436 पिक्सेल है | डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 393 ppi है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 87.2% है | जो शानदार विडिओ और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्नेस 1300 निट्स है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 198 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.5 इंच कि है | फोन कि चौड़ाई 2.99 इंच है | और फोन कि थिकनेस 0.31 इंच है | जो फोन को शानदार पतला लुक प्रदान करता है | फोन को IP53 की रेटिंग मिली हुई है जो फोन को धूल , मिट्टी और पनि की बौछार से बचाता है |
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लेटस्ट वाईफाई के साथ ब्लूटूथ अवैलबल है | फोन मे प्राक्सिमिटी , IR Blaster और ऐम्बीअन्ट लाइट सेन्सर का विकल्प उपलब्ध है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , गैलीलियो और Glonass का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे NFC का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे एफ़एम रेडियो का विकल्प उपलब्ध है | साथ मे 3.5 mm Headphone जैक का विकल्प भी मिलता है | फोन की सार वैल्यू वीथिन लिमिट है | फोन का हेड सार वैल्यू 1.025 W/Kg फोन कि बॉडी सार वैल्यू 0.739 W/Kg है |
बैटरी & प्रोसेसर
फोन मे 6000 mAh कि विशाल बैटरी उपलब्ध है | जो 70 Watt Superfast चार्जिंग को सपोर्ट करता है | जिसकी मदद से 50 मिनट के अंदर फोन फूल चार्ज हो जाता है | और 19 मिनट के अंदर फोन 50% चार्ज हो जाता है | बैटरी बैकअप कि बात करे तो एक बार फोन के फूल चार्ज होने पर हमे 31 Hour का कॉलिंग मिल जाता है | 11 Hour का गेमिंग मिल जाता है | और 15 Hour का facebook Usage मिल जाता है | लेकिन अगर हम facebook पर विडिओ देखते है तो 14 Hour का बैटरी बैकअप मिलता है | और अगर हमारे फोन मे सिर्फ 1% बैटरी रहती है तो भी हमे 20 मिनट की कॉलिंग मिल जाती है | 5 मिनट की गेमिंग मिल जाती है | और 4+ Hour का Standby टाइम मिल जाता है | फोन की बैटरी 6 साल की Durability के साथ आती है | प्रोसेसर कि बात करे तो फोन मीडियाटेक Dimensity 6080 5G प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 14 पे काम करता है | फोन का CPU टाइप Octa Core है | जो 6 nm चिपसेट पे काम करता है | फोन मे Mali G57 GPU है | जो शानदार Visuals और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है |
स्टॉरेज & प्राइस
फोन Comet Green और ग्रे कलर मे ऊपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1* Tecno Pova 6 Pro , 1* चार्जिंग केबल , 1* चार्जिंग अडैप्टर , सिम Ejector टूल और फोन केस के साथ क्विक स्टार्ट गाइड मिल जाता है | जिसमे 12 Month का Warrenty कार्ड भी रहता है | अगर आपका फोन 1 साल के बीच मे कभी भी खराब होता है तो आप नजदीक के Tecno सर्विस सेंटर पर जाकर फ्री मे फोन रिपेर करवा सकते है | और एक बात Dhyan रखनी है की फोन के अलावा जो भी Accesory है ऊसकी Warrenty 6 Month की रहेगी | फोन के स्टॉरेज और प्राइस कि डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |
1:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 19,999 /- Rs
Note :- फोन निर्माता कंपनी Limited Stocks बनाती है | जिससे हो सकता है प्रोडक्ट Flipkart या Amazon पर फोन नहीं मिले आप नजदीक के टेकनों या मोबाईल स्टोर पर जाकर फोन कि Enquiry कर सकते है |
Dhanywad