Site icon RUJ BLOG

Vivo Y 300 5G

Vivo Y 300 5G RUJ

Vivo Y 300 5G RUJ

Vivo Y 300 5G डिस्प्ले और डिजाइन

फोन मे 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2400*1080 पिक्सेल है डिस्प्ले का स्क्रीन To बॉडी रैशीओ 91.9% है और डिस्प्ले की लोकल पीक ब्राइटनेस 1800 nits है फोन के डिजाइन की बात करे तो फोन का वजन 190 ग्राम है Titanium सिल्वर कलर मे वही पर्पल और ग्रीन कलर मे फोन का वजन 188 ग्राम है फोन की हाइट 6.4 इंच की है फोन की चौड़ाई 2.98 इंच की है फोन की Depth 0.31 इंच की है जो इसे काफी पतला डिवाइस बनती है जो देखने मे बहोत ही आकर्षक लगता है

Vivo Y 300 5G कैमरा और वीडियो

फोन के बैक साइड मे 2 कैमरा है और एक सेल्फ़ी कैमरा है सभी के बारे मे मै आपको एक एक करके बताता हु | फोन मे 50 एमपी का Sony IMX882 मैन कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.79 है | इसके अलावा 2 एमपी का Bokeh कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.4 है | सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो फोन मे 32 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.45 है | विडिओ की बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 1080 पिक्सेल @30 fps पे विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है और सेल्फ़ी कैमरा से भी 1080 पिक्सेल @30 fps पे विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है |

बैटरी और प्रोसेसर

फोन मे 5000 mAh कि लिथीअम बैटरी है | जो 80 Watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | प्रोसेसर कि बात करे तो फोन मे Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है | जिसका AnTuTu स्कोर 4,50,000+ है CPU Architecture 8 Core है जो 4 nm Advance Process को सपोर्ट करता है जो फोन को मल्टीटैस्किंग के समय हैंग होने से फोन को बचाता है | फोन मे Adreno 613 GPU है जो फोन को High Graphics की गेम को लेग फ्री खेलने मे मदद करता है |

नेटवर्क और कनेक्टिविटी

फोन मे Dual 5G का ऑप्शन उपलब्ध है इसके अलावा फोन 2G GSM, 3G WCDMA , 4G LTE  और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लैटस्ट WiFi 802.11 a है इसके अलावा ब्लूटूथ v5.0 और यूएसबी कनेक्टिविटी टाइप C की है | फोन मे OTG का ऑप्शन उपलब्ध है |  लोकेशन के लिए GPS, BeiDou & Galileo का ऑप्शन उपलब्ध है | फोन मे Accelerometer , Proximity और Gyroscope सेन्सर उपलब्ध है

स्टॉरेज और प्राइस

फोन 3 कलर मे उपलब्ध है | टाइटैनीअम सिल्वर , एमर्रल्ड ग्रीन और पर्पल कलर फोन के बौक्स मे 1 Pcs Vivo Y 300 5G मोबाईल , चार्जर , data केबल , सिम ejector टूल , protective case और क्विक स्टार्ट गाइड मिल जाता है फोन 2 स्टॉरेज ऑप्शन मे available है और उसके हिसाब से उसकी प्राइस है | जो नीचे दि गई है

1 :- 8 GB RAM + 128 GB Storage = 21,999/- Rs

2:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 23,999/- Rs

Exit mobile version