Vivo X200 Pro

Vivo X200 Pro कैमरा & विडिओ

फोन के बैक साइड मे 3 कैमरा है | और एक सेल्फ़ी कैमरा है | फर्स्ट 200 मेगा पिक्सेल का Zeiss Tele Photo कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.67 है | जो 85 mm Equivalent फोकल Length के साथ आता है | सेकंड 50 मेगा पिक्सेल का Zeiss True Color Main कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.57 है | जो 23 mm Equivalent Focal Length के साथ आता है | थर्ड 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | जो 15 mm Equivalent फोकल Length के साथ आता है | विडिओ कि बात करे तो फोन के मैन कैमरा से सूपिरीअर 8K एचडी विडिओग्राफी @30 fps पे ले सकते है | वही सेल्फ़ी कैमरा से 4K एचडी विडिओग्राफी @ 30 fps पे ले सकते है |

Vivo X200 Pro डिस्प्ले & डिजाइन

फोन मे 6.78 इंच कि अमोलेड डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले कि पीक Brightness upto 4500 निट्स है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2800*1260 पिक्सेल है | पिक्सेल डेन्सिटी 452 ppi है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन टाइटैनीअम ग्रे कलर मे 228 ग्राम है | और कॉसमॉस ब्लेक कलर मे 223 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.4 इंच है | फोन कि चौड़ाई 2.99 इंच है | फोन कि थिकनेस टाइटैनीअम ग्रे कलर मे 0.334 इंच है | और 0.322 इंच कॉसमॉस ब्लेक कलर मे है |

Vivo X200 Pro नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन eSIM को सपोर्ट करता है | फोन GSM 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लेटेस्ट वाईफाई 802.11 a उपलब्ध है | ब्लूटूथ v5.4 है | यूएसबी टाइप C है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे GPS , BeiDou और Galileo का विकल्प उपलब्ध है | फोन Accelerometer , Gyroscope और प्राक्सिमिटी सेन्सर को सपोर्ट करता है | साथ मे IR Blaster और Ambient लाइट सेन्सर का भी विकल्प उपलब्ध है |

बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 6000 mAh कि विशाल बैटरी है | जो 90 Watt Flash चार्ज को सपोर्ट करता है | फोन 30 Watt वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है | बैटरी बैकअप कि बात करे तो 9 घंटे तक Continoues गेम खेल सकते है | और 18 घंटे तक Continoues विडिओ देख सकते है | फोन मे Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 15 पे काम करता है | फोन मे Octa Core टाइप का CPU है | जो 3 nm Process Node पे काम करता है | फोन कि CPU Clock स्पीड 1 X Cortex – X925(3.626 GHz) + 3X Cortex -X4 (3.3) GHz + 4X Cortex – A720(2.4 GHz) है | जो फोन को लेग फ्री स्मूद Multitasking का Experience देता है | फोन मे Immortalis G925 GPU है | जो स्मूद गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है |

स्टॉरेज & प्राइस

फोन टाइटैनीअम ग्रे कलर और Cosmos ब्लेक कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1*X200 Pro मोबाईल फोन , 1*USB केबल , 1*चार्जर , 1* सिम इजेक्ट टूल , 1* फोन केस और 1* क्विक स्टार्ट गाइड + Warrenty Card मिलता है | फोन के स्टॉरेज और प्राइस की डिटेल्स नीचे दि गई है |

1 :- 16 GB RAM + 512 GB Storage = 94,999/-Rs

फोन के अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स

फोन मे AI के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स है | जैसे कि AI Note Assist , AI Transcript Assist , AI Screen Translation और Circle to Search

फोन मे Security के लिए अलग से एक Security Chip दिया गया है | जो आपकी प्राइवसी को प्रोटेक्ट करता है | फोन मे Secure Data Purge का फीचर दिया गया है | जो कम्प्लीट Data Protection प्रोवाइड करता है |

फोन कि Sar Values Within लिमिट है | फोन कि Head Sar वैल्यू 0.992 W/Kg और Body Sar 0.895 W/Kg है |

फोन मे लाइव Call Translation का फीचर दिया गया है | जिसकी मदद से आप दुनिया कि किसी भी भाषा मे बात कर सकते है | जिसमे आप आपकी प्रीफर्ड लैंग्वेज सेट करते है तो सामने वाला Person जिस भी भाषा मे बोलेगा वो आपकी Prefered Language मे कन्वर्ट हो जाएगा |

फोन को IP 68 & IP 69 कि रेटिंग मिली हुई है | जो फोन को धूल मिट्टी और पानी की बौछार से बचाता है |

 

Leave a Comment