Vivo X200 5G

Vivo X200 5G के टॉप 5 फीचर्स

Vivo X200 5G कैमरा & विडिओ

फोन के बैक साइड मे 50 मेगापिक्सेल के 3 कैमरा है | और फ्रन्ट साइड मे 32 मेगापिक्सेल का एक सेल्फ़ी कैमरा है | सभी के बारे मे विस्तार से बात करते है | मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है | जो Sony IMX 921 Image Sensor के साथ आता है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.57 है | सेकंड 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | और कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 119 डिग्री है | थर्ड फोन मे 50 मेगापिक्सेल का Zeiss Tele Photo कैमरा है | जो Sony IMX882 Sensor के साथ आता है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.57 है | जिसमे आपको 100X Hyper Zoom का फीचर मिलता है | सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो फोन मे 32 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | विडिओ कि बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 4K HD विडिओग्राफी @ 30/60 fps पे ले सकते है | और सेल्फ़ी कैमरा से भी 4K एचडी विडिओग्राफी @ 30/60 fps पे ले सकते है |

डिस्प्ले & डिजाइन

फोन मे 6.67 इंच कि अमोलेड डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का Peak Brightness 4500 निट्स है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2800*1260 पिक्सेल है | डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 460 ppi है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 197 ग्राम (ब्लैक कलर) मे और , 202 ग्राम (ग्रीन कलर) मे है | फोन कि हाइट 6.30 इंच है | फोन कि चौड़ाई 2.95 इंच है | और फोन कि थिकनेस 0.31 इंच है | जो फोन को स्लिम लुक प्रदान करता है |

नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | जिसमे से एकमे नेनो सिम और दूसरे मे eSIM रख सकते है | फोन GSM 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लेटेस्ट वाईफाई 802.11a उपलब्ध है | साथ ही ब्लूटूथ v5.4 है | यूएसबी टाइप C है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou और गैलीलियो का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे Accelerometer , Gyroscope और प्राक्सिमिटी सेन्सर उपलब्ध है | साथ मे Ambient लाइट सेन्सर , IR Blaster और Flicker सेन्सर का विकल्प उपलब्ध है |

बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 5800 mAh कि विशाल बैटरी है | जो 9 घंटे Continoues गेमिंग का बैटरी बैकअप प्रदान करता है | साथ हि 17.7 Hour Continoues विडिओ प्लैबैक का बैटरी बेकअप है | फोन 90 Watt चार्जिंग अडैप्टर को सपोर्ट करता है | प्रोसेसर कि बात करे तो फोन मे MediaTek Dimensity 9400 5G प्रोसेसर है | जो Android 14 पे काम करता है | फोन मे Octa Core टाइप का CPU है | जो स्मूद Multitasking का अनुभव प्रदान करता है | फोन मे Immortalis G-925 GPU है | जो स्मूद गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है |

स्टॉरेज & प्राइस

फोन Natural Green और Cosmos Black कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1* Vivo X200 मोबाईल , 1* चार्जिंग अडैप्टर , 1* यूएसबी केबल , 1*सिम Ejector Tool , 1* फोन केस 1* क्विक स्टार्ट गाइड + Warrenty कार्ड उपलब्ध है | फोन 2 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है जिसके हिसाब से उसकी प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |

1:- 12 GB RAM + 256 GB Storage = 65,999/- Rs

2:- 16 GB RAM + 512 GB Storage = 71,999/- Rs

Vivo X200 5G के अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स

फोन को IP 68 और IP 69 कि रेटिंग मिली हुई है | जो फोन को धूल मिट्टी और पानी की बौछार से प्रोटेक्ट करता है |

फोन मे Vivo Live Call Translation का फीचर दिया गया है | जो Oncall लैंग्वेज Translator का काम करता है |

फोन मे AI के कुछ यूनिक फीचर दिए गए है | जैसे कि AI Transcript Assist , AI Note Assist , AI Screen Translation , AI Erase और सर्कल to Search

फोन की SAR वैल्यू Within लिमिट है | फोन का हेड सार 1.0 W/kg और फोन का बॉडी सार 0.78 W/kg है |

फोन मे 4 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल का सिक्युरिटी Patches अपडेट मिलता है | साथ हि फोन मे Security चिप दी गई है | जो आपके Privacy को प्रोटेक्ट करता है | फोन मे Secure Data Purge का फीचर्स दिया गया है | जो आपके लॉकस्क्रीन पासवर्ड , Biometric Information को सिक्युरिटी चीप से डिलीट करता है ताकि आपकी सिक्युरिटी मे कोई सेंध ना लगा पाए |

 

Leave a Comment