Site icon RUJ BLOG

Vivo V40e पर 4000/- Rs कि भारी डिस्काउंट जल्द खरीदे |

VIVO V 40e-RUJ

VIVO V 40e-RUJ

Vivo V40e कैमरा & विडिओ 

फोन के बैक साइड मे 2 कैमरा है | और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | फोन के बैक साइड मे 50 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा है | जो Sony IMX882 सेन्सर से बना हुआ है | मैन कैमरा का ऐपर्चर रेट f/1.79 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 79 डिग्री है | मैन कैमरा PDAF और OIS को सपोर्ट करता है | फोन के बैक साइड मे सेकंड 8 मेगापिक्सेल का Ultra वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | और फील्ड ऑफ व्यू 116 डिग्री है | फोन के फ्रन्ट साइड मे 50 मेगापिक्सेल का ऑटो फोकस अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेल्फ़ी कैमरा है | सेल्फ़ी कैमरा का ऐपर्चर रेट f/2.0 है | और फील्ड ऑफ व्यू 92 डिग्री है | फोन मे पोर्ट्रेट , सुपरमून , Dual View जैसे यूनीक और Useful मोड दिये गए है | जो कैमरा के Experience को Enhance करता है | विडिओ फोन के मैन कैमरा से 4K विडिओ रिकार्ड कर सकते है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से 1080 पिक्सेल @ 30 fps पे रिकार्ड कर सकते है |

Vivo V40e डिस्प्ले & डिजाइन 

फोन मे 6.77 इंच कि सुपर Amoled डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2392*1080 पिक्सेल है | डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 387 ppi है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 93.3% है | जो शानदार विडिओ Binge और गेमिंग Experience प्रदान करता है | डिजाइन फोन का वजन 183 ग्राम है | जो फोन को लाइटवेट Feel प्रदान करता है | फोन कि हाइट 6.44 इंच है | फोन कि चौड़ाई 2.95 इंच है | फोन कि थिकनेस 0.29 इंच है | जो फोन को स्लीक और ब्यूटीफुल लुक प्रदान करता है |

Vivo V40e नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन Dual सिम को सपोर्ट करता है | फोन 5G + 5G Dual Standby मोड को सपोर्ट करता है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G सिम को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे वाईफाई और ब्लूटूथ का विकल्प उपलब्ध है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou , Galileo और Glonass का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे Accelerometer , Gyrescope और Proximity सेन्सर उपलब्ध है | साथ हि E-Compass और ऐम्बीअन्ट लाइट सेन्सर का भी विकल्प उपलब्ध है | फोन कि सार वैल्यू वीथिन लिमिट है | फोन कि Head सार वैल्यू 0.879 W/kg है | और बॉडी सार वैल्यू 0.842 W/kg है | जो भारतीय सरकार कि गाइडलाइन 1.6 W/kg से कम है |

बैटरी & प्रोसेसर 

फोन मे 5500 mAh कि विशाल Li-ion बैटरी है | जो 80 Watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है | फोन का बैटरी बैकअप बहोत हि स्ट्रॉंग है | एक बार के फुल चार्ज पे 98 Hour का म्यूजिक प्लेबैक और 20 Hour का यूट्यूब विडिओ स्ट्रीमिंग मिलता है | प्रोसेसर फोन मे Mediatek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 14 पे काम करता है | प्रोसेसर का CPU टाइप Octa Core है | जो 4 nm चिपसेट प्रोसेस पे काम करता है | और फोन को upto 2.5 GHz कि Maximum Clock Speed प्रदान करता है | जिसकी मदद से स्मूद लेग फ्री मल्टीटैस्किंग यूजर Experience मिलता है | फोन मे माली G-615 GPU है | जो शानदार विसूअल्स और ग्राफिक्स प्रदान करता है | जिसकी मदद से गेमिंग इक्स्पीरीअन्स Enhance हो जाता है |

स्टॉरेज & प्राइस 

फोन Royal Bronge और Mint Green कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे हेड्सेट , चार्जिंग अडैप्टर , Data Cable , सिम इजेक्टर टूल , Protective Case और क्विक स्टार्ट गाइड मिलता है | फोन 2 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसी के हिसाब से फोन कि प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |

1:- 8 GB RAM + 128 GB Storgae = 24,999 /-

2:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 26,999 /-

Exit mobile version