Site icon RUJ BLOG

Is The Tecno-Pova-6-neo Worth Buying ? || क्या Tecno Pova 6 NEO 5G खरीदना उचित है ?

Tecno Pova 6 Neo 5G

Tecno Pova 6 Neo 5G

Tecno Pova 6 NEO 5G के 5 महत्वपूर्ण फीचर्स 

कैमरा & विडिओ 

फोन मे 108 एमपी का मैन कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.9 है | मैन कैमरा PDAF को सपोर्ट करता है | इसके अलावा फोन मे 8 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | फोन के मैन कैमरा से शानदार फोटो के साथ विडिओग्राफी भी ले सकते है | वही फोन के सेल्फ़ी कैमरा के साथ भी सूपिरीअर क्वालिटी की विडिओग्राफी ले सकते है | 

डिस्प्ले & डिजाइन

फोन मे 6.67 इंच की HD डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 84.6% है | फोन के डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 192.3 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.51 इंच है | फोन कि चौड़ाई 3.02 इंच है | और फोन कि थिकनेस 0.31 इंच है | जो फोन को बहोत ही पतला और शानदार लुक प्रदान करता है | साथ ही फोन हाथ मे पकड़ने पर बहोत ही अच्छी ग्रिप प्रदान करता है | 

प्रोसेसर & बैटरी 

फोन मे D6300 5G पावरफुल प्रोसेसर है | जिसमे मीडियाटेक Dimensity 6300 का चिपसेट डाला हुआ है | फोन मे Octa Core CPU है | जो फोन को स्मूद रन करने मे मदद करता है | साथ हि इस फोन को 5 साल का स्मूद Experience का Certification मिला हुआ है | जो ग्रेट वैल्यू ऑफ मनी है | फोन मे 5000 mAh कि लार्ज बैटरी है | साथ ही फोन 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है | और अच्छि बात यह है कि फोन का चार्जिंग अडैप्टर फोन के साथ मे आता है | क्योंकि अभी के समय मे जीतने भी महंगे फोन मार्केट मे आ रहे है उन सभी मे अडैप्टर आपको अलग से लेना पड़ता है | 

नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलभ्द्ध है | फोन जीएसएम 2G , HSPA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे    लेटेस्ट वाईफाई 802.11 a उपलब्द्ध है | ब्लूटूथ लैटस्ट वर्ज़न v5.3 है | साथ ही NFC का भी विकल्प मिलता है | यूएसबी पोर्ट टाइप C है | इसके अलावा फोन मे Accelerometer , Proximity का सेन्सर मिल जाता है | 

स्टॉरेज & प्राइस  

फोन 3 कलर मे उपलब्ध है | Aurora Cloud जिसे आसान भासा मे सफेद रंग कहते है दूसरा ब्लैक मतलब की काला रंग है जिसे Tecno कंपनी ने मिडनाइट Shadow का नाम दिया है | और थर्ड और आखिरी Azure Sky कलर है जो हल्का Aasmani कलर है | और वह देखने मे समुद्र के पानी का रंग जैसा दिखता है | फोन के बॉक्स मे 1 मोबाईल फोन , 1 अडैप्टर चार्जर , 1 यूएसबी डाटा केबल , एक फोन बैक कवर , एक सिम Ejector टूल और क्विक गाइड के साथ मे Warrenty कार्ड मिल जाता है | फोन 2 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसी के हिसाब से उसकी प्राइस है | जिसकी डिटेल्स नीचे दि हुई है |

1:- 6 GB RAM + 128 GB Storage = 12,999 /- Rs 

2:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 13,999 /- Rs  

Tecno Pova 6 Neo 5G के अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स 

फोन को IP 54 का Certification मिला हुआ है | जो फोन को Dhul , मिट्टी और पानी के बौछार से प्रोटेक्ट करता है | 

फोन के कैमरा मे AI Magic Eraser का मोड दिया गया है | जो फोटो मे से बिना काम के ऑब्जेक्ट को दूर कर देता है | 

फोन मे Dolby Atoms Dual स्पीकर दिया गया है | जो शानदार म्यूजिक Experience देता है |

फोन का सेकंड Largest सर्विस नेटवर्क है भारत मे जो 1300+ सर्विस सेंटर के साथ 1000 Towns को कवर करता है | 

पूरे विश्व भर मे ईस कंपनी के 100 Millions+ कस्टमर है | जो ब्रांड को स्ट्रॉंग बनाता है |  

Tecno Pova 6 Neo 5G फोन कहा से खरीदे ?

नीचे दि हुई Amazon कि लिंक से Aap फोन को खरीद सकते है या नजदीकी मोबाईल के स्टोर से आप फोन को खरीद सकते है | 

https://amzn.to/3MMuiUL

Final Verdict क्या यह फोन खरीदना उचित है ?

अभी अंतिम छोर पर हम आ गए है ? क्या हमे यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं इस सवाल का जवाब पाने के लिए फोन की खूबिया और कमिया पर चर्चा करके मै अपना अंतिम मत बनाऊँगा कि आपको यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं ? शुरुवात करते है फोन की खूबिया पर तो सबसे पहले ये सेगमेंट का पहला फोन है जो 108 एमपी AI कैमरा के साथ मे आता है जो आपको 15k के बजट मे कोई और ब्रांड प्रोवाइड नही करता है साथ ही 14k मे 8 GB RAM और 256 GB स्टॉरिज मिल जा रहा है | जो इस प्राइस सेगमेंट मे अवैलबल नहीं है | साथ मे फोन मे भर भर के AI के फीचर्स दिए गए है | जैसे कि AI CutOut , AI वॉलपेपर और ASK AI (जिसमे आप कुछ भी पुछ सकते है AI से) ये तो बात हुई फोन कि खूबिया कि चलिए अब इसके दूसरे पहलू को देखते है की इसमे क्या मिसिंग है ? फोन मे सिर्फ एक पॉइंट ऐसा है | जहा पर थोड़ा सुधार किया जा सकता था वो है फोन के चार्जर मे फोन मे 15 वाट का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो थोड़ा और होता तो ज्यादा बेटर रहता | जो मोटोरोला का G45 5G फोन ऊपलब्ध करता है | लेकिन Overall फोन बहोत हि बढ़िया डिजाइन के साथ आता है | और फोन खरीदने के बाद फोन का सर्विस बैकअप भी बहुत मजबूत है | तो अगर आपका बजट 15K है तो इस बजट मे यह सबसे बढ़िया विकल्प है | 

इस तरह फोन की खूबिया और कमिया का अवलोकन करने के बाद मै इस निशकर्ष पर पहुछा हु कि आपको बिल्कुल से बिना किसी संकोच के यह फोन खरीदना चाहिए |

जय हिन्द 

Exit mobile version