Samsung Galaxy Z Fold 6 पर 40,000 Rs कि भारी डिस्काउंट Amazon Freedom Sale पर

Samsung Galaxy Z Fold 6 कैमरा & विडिओ

फोन के बैकसाइड मे टोटल 3 कैमरा है | फोन मे 50 मेगापिक्सेल का मैन वाइड ऐंगल कैमरा है | जो 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है | फोन के बैकसाइड मे सेकंड 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | फोन के बैकसाइड मे थर्ड 10 मेगापिक्सेल का Telephoto कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.4 है | फोन के फ्रन्टसाइड मे 2 कैमरा है | जिसमे से एक कैमरा इन डिस्प्ले है | फोन के फ्रन्टसाइड मे मैन 10 मेगापिक्सेल का कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | इसके साथ मे 4 मेगापिक्सेल का इनडिस्प्ले कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है | विडिओ फोन के मैन कैमरा से अल्ट्रा HD 8K विडिओ @ 30 fps पे रिकार्ड कर सकते है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से 4K विडिओ @ 30 fps पे रिकार्ड कर सकते है |

Samsung Galaxy Z Fold 6 डिस्प्ले & डिजाइन 

फोन मे 7.60 इंच कि डाइनैमिक अमोलेड डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2160*1856 पिक्सेल है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्नेस 2600 निट्स है | जो डायरेक्ट सनलाइट मे भी शानदार विसीबीलटी प्रदान करता है | डिजाइन फोन का वजन 239 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.04 इंच है | फोन कि चौड़ाई 5.22 इंच है | और फोन कि थिकनेस 0.22 इंच है जब फोन को फोल्ड करते है | उस समय फोन कि हाइट same 6.04 इंच रहती है | फोन कि चौड़ाई घटकर 2.68 इंच और फोन कि थिकनेस बडकर 0.47 इंच हो जाती है | और फोन S Pen को सपोर्ट करता है |

Samsung Galaxy Z Fold 6 नेटवर्क & कनेक्टिविटी 

फोन Dual सिम को सपोर्ट करता है | फोन नैनो सिम के साथ साथ eSIM को भी सपोर्ट करता है | फोन जीएसएम 2G , UMTS 3G , LTE 4G और 5G सिम को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे वाईफाई 802.11a और ब्लूटूथ v5.3 उपलब्ध है | फोन का यूएसबी इंटरफेस टाइप C का है | फोन मे वाईफाई डायरेक्ट और NFC कि कनेक्टिविटी Available है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou , गैलीलियो , Glonass और QZSS का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे Accelerometer , Gyrescope और प्राक्सिमिटी सेन्सर उपलब्ध है | साथ मे Geomagnetic Sensor , Light Sensor , Barometer , Hall Sensor और Fingerprint सेन्सर भी उपलब्ध है | फोन कि सार वैल्यू वीथिन लिमिट है | जो भारतीय सरकार कि गाइडलाइन 1.6 W/kg से काम है |

बैटरी & प्रोसेसर 

फोन मे 4400 mAh कि Large Non-Removable बैटरी है | फोन के बैटरी का बैकअप बहोत हि स्ट्रॉंग है | फोन का विडिओ प्लैबैक टाइम upto 23 Hour का है | फोन का Audio प्लेबैक टाइम upto 77 Hour का है | और फोन का इंटरनेट Usage Time upto 18 Hour का है | प्रोसेसर फोन मे Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 14 पे काम करता है | फोन 7 साल के मेजर एंड्रॉयड अपडेट और सिक्युरिटी अपडेट के साथ आता है | प्रोसेसर का CPU टाइप Octa Core है | जो 4 nm चिपसेट प्रोसेस पे काम करता है | और upto 3.39 GHz कि Maximum Clock Speed प्रदान करता है | जिसकी मदद से स्मूद गेमिंग और लेग फ्री मल्टीटैस्किंग का यूजर Experience मिलता है | फोन मे Adreno 750 GPU है | जो शानदार Visuals और ग्राफिक्स प्रदान करता है | जिसकी मदद से गेमिंग Experience शानदार , जबरदस्त और जानदार हो जाता है |

स्टॉरेज & प्राइस 

फोन सिल्वर Shadow , Pink और Navy कलर मे उपलब्ध है | इसके साथ हि फोन 2 स्पेशल कलर Crafted ब्लैक और व्हाइट कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे स्मार्टफोन , Data Cable और सिम इजेक्टर टूल आता है | चार्जिंग अडैप्टर अलग से परचेस करना पड़ता है | फोन 3 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसी के हिसाब से फोन कि प्राइस है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |

1:- 12 GB + 256 GB = 1,24,999 /- Rs

2:- 12 GB + 512 GB = 1,76,999 /- Rs

3:- 12 GB + 1 TB = 2,00,999 /- Rs

Leave a Comment