Site icon RUJ BLOG

Samsung Galaxy A06

Samsung Galaxy A06

Samsung Galaxy A06

Samsung Galaxy A06 कैमरा & विडिओ

फोन मे टोटल 3 कैमरा है | बैक साइड मे 2 कैमरा है | और 1 सेल्फ़ी कैमरा है | फोन के बैक साइड मे 50 एमपी का मैन कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है | सेकंड 2 एमपी का डेप्थ कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.4 है | बैक कैमरा मे ऑटो फोकस के साथ फ्लैश का विकल्प उपलब्ध है | साथ मे डिजिटल ज़ूम upto 10X पॉसिबल है | फोन मे 8 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा उपलब्ध है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | फोन के मैन कैमरा से Full HD विडिओग्राफी ले सकते है | @60 fps फोन के फ्रन्ट कैमरा से भी विडिओग्राफी ले सकते है |

Samsung Galaxy A06 डिस्प्ले & डिजाइन

फोन मे 6.7 इंच कि एचडी डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1600*720 पिक्सेल है | डिस्प्ले का टाइप LCD है | डिस्प्ले का पीक ब्राइट्निस 564 निट्स है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वेट 189 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.5 इंच कि है | चौड़ाई 3.04 इंच कि है | फोन कि थिकनेस 0.31 इंच कि है |

Samsung Galaxy A06 नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे Dual सिम कार्ड का विकल्प उपलब्ध है | फोन 2G GSM, 3G WCDMA, 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लैटस्ट वाईफाई 802.11a का विकल्प उपलब्ध है | ब्लूटूथ लेटेस्ट वर्ज़न v5.3 है | यूएसबी इंटरफेस टाइप C है | फोन मे 3.5 mm इयरफोन जैक दिया गया है | लोकेशन के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou और गैलीलियो का विकल्प ऊपलब्ध है | फोन मे Accelerometer , Proximity , Fingerprint और लाइट सेन्सर का विकल्प ऊपलब्ध है |

Samsung Galaxy A06 बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 5000 mAh कि विशाल बैटरी है | जो आपको पूरे दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है | फोन मे Mediatek Helio G85 Processor है | फोन का CPU टाइप Octa कोर है | फोन कि CPU Clock स्पीड 2 GHz है | जो आपको स्मूद यूजर Experience प्रदान करता है | फोन मे Mali G 52 GPU है | जो शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करता है |

Samsung Galaxy A06 स्टॉरेज & प्राइस

फोन लाइट ब्लू , ब्लैक और गोल्ड कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे हैन्ड्सेट , डेटा केबल , सिम Ejector टूल और क्विक गाइड मिलता है | फोन 2     स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसी के हिसाब से इसकी प्राइस है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |

1 :- 4 GB RAM + 64 GB STORAGE = 9999/- Rs

2 :- 4 GB RAM + 128 GB STORAGE = 11,499/- Rs

 

Exit mobile version