Site icon RUJ BLOG

Redmi Note 14 के Key फीचर्स क्या है ?

Redmi Note 14 RUJ

Redmi Note 14 RUJ

Redmi Note 14 के 5 Key फीचर्स

कैमरा & विडिओ

फोन के बैक साइड मे 3 कैमरा है और फोन मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | फोन का मैन कैमरा 50 एमपी का है | जिसमे Sony LYT-600 सेन्सर का इस्तेमाल किया गया है | जो अपनी हाई क्वालिटी फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है | मैन कैमरा का ऐपर्चर रेट f/1.5 है | साथ मे PDAF & OIS का सपोर्ट मिलता है मैन कैमरा मे जो फोटो को ब्लर होने से बचाता है | साथ ही मैन कैमरा मे 2X इन सेन्सर ज़ूम का फीचर भी दिया गया है | इसके अलावा फोन के बैक साइड मे एक 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और एक 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है | फोन मे 20 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है |  फोन के मैन कैमरा से 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी ले सकते है @ 30 fps साथ हि सेल्फ़ी कैमरा से भी 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी ले सकते है @ 30 fps साथ ही फोन के मैन कैमरा मे फ्लैश का ऑप्शन मिल जाता है |

डिस्प्ले & डिजाइन

फोन मे 6.67 इंच कि अमोलेड डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2400*1080 पिक्सेल है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 92.02% है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्निस upto 2100 निट्स है | डिस्प्ले कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास 5 कि बनी हुई है | जो फोन को स्क्रैच और ड्रॉप से Protection प्रोवाइड कराता है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 190 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.4 इंच कि है | फोन कि चौड़ाई 3 इंच कि है | और फोन कि थिकनेस 0.31 इंच कि है | जो फोन को स्लिम एण्ड स्मार्ट लुक प्रदान करता है |

नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G  नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लेटेस्ट वाईफाई 802.11 a का विकल्प उपलब्ध है | ब्लूटूथ लेटेस्ट वर्ज़न v5.3 है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , गैलीलियो और BeiDou का ऑप्शन मिल जाता है | यूएसबी पोर्ट टाइप C है | साथ ही 3.5 mm इयरफोन जैक का विकल्प दिया गया है | जो अच्छि बात है | फोन मे IR Blaster सेन्सर है जिसकी मदद से आप घर के टीवी , सेटटॉप बॉक्स , ऐसी को ऑपरेट कर सकते है | साथ मे ACCELEROMETER , Gyroscope , प्राक्सिमिटी और Ambient लाइट सेन्सर का विकल्प मिल जाता है |

बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 5110 mAh कि विशाल बैटरी है | जो 45 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है | फोन के बॉक्स मे चार्जर साथ मे आता है | इसे आपको अलग से खरीदना नहीं पड़ता है | फोन मे Mediatek Dimensity 7025 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर है | जो इस फोन के साथ ग्लोबल डैब्यू करता है | फोन का CPU Type Octa कोर है | जो upto 2.5 GHz CPU Clock Speed प्रोवाइड करता है | फोन एंड्रॉयड 14 पे काम करता है | जिसमे 2 साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है | फोन मे IMG BXM-8 GPU है | जो हाई ग्राफिक्स वाली गेम्स लाइक PUBG एण्ड Freefire का स्मूद Playing Experience प्रदान करता है | फोन को ओवरहीटींग से बचाने के लिए फोन मे ग्रैफाइट 7820 कूलिंग चैम्बर प्रदान किया गया है |

स्टॉरेज & प्राइस

फोन टाइटन ब्लैक , मिस्टीक व्हाइट और फैन्टम पर्पल कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे मोबाईल फोन , पावर अडैप्टर , डेटा केबल , सिम Ejector Tool , Protective केस मिलता है | फोन 3 स्टॉरिज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसी के हिसाब से इसकी प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |

1:- 6 GB RAM + 128 GB Storage = 18,999/- Rs

2:- 8 GB RAM + 128 GB Storage = 19,999/- Rs

3:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 21,999/- Rs

Redmi Note 14 5G के अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स

फोन को IP 64 का Certification मिला हुआ है | जो फोन को धुल मिट्टी और पानी के बौछार से सुरक्षा प्रदान करता है |

फोन मे Dolby Atoms Dual Stereo स्पीकर प्रदान किया गया है | जो पिछले Redmi Note 13 Series के Compare मे 300% Louder वॉल्यूम प्रदान करता है |

फोन मे AI Erase मोड दिया गया है जिसकी मदद से अनवांटेड ऑब्जेक्ट को कैमरा से हटा सकते है | साथ मे AI Magic Sky और AI Album जैसे मोड दिए गए है कैमरा मे

फोन मे स्मार्ट चार्जिंग इंजन का विकल्प दिया गया है | जो ओवरनाइट Protection प्रदान करता है | ज्यादातर लोग फोन को रात मे चार्जिंग मे लगा के सो जाते है | उस समय बैटरी को Ageing से बचाने के लिए Smart Charging Engine का विकल्प दिया गया है |

फोन को कहा से खरीदे ?

Redmi नोट 14 फोन को आप किसी भी नजदीकी मोबाईल स्टोर से खरीद सकते है | इसके अलावा आप फोन को Online भी खरीद सकते है | फोन को Online खरीदने की लिंक नीचे प्रदान की गई है अस पर क्लिक करके आप फोन को खरीद सकते है |

BUY Redmi Note 14 5G

 

 

 

Exit mobile version