Redmi 13 5G कैमरा & विडिओ
फोन के बैक साइड मे 2 कैमरा है और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | फोन मे 108 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.75 है | मैन कैमरा PDAF को सपोर्ट करता है | इसके अलावा फोन के बैकसाइड मे 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है | फोन के बैकसाइड मे फ्लैश के लिए डाइनैमिक रिंग Shape दिया गया है | जो देखने मे बहोत हि आकर्षक लगता है | इसके अलावा फोन के फ्रन्ट साइड मे 13 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.45 है | सेल्फ़ी फोटोग्राफी के लिए फोन मे फोटो मोड , ब्यूटिफाइ मोड ,पोर्ट्रेट , Voice Shutter , Palm Shutter , Time-Lapse जैसे यूनीक मोड है | विडिओ फोन के मैन कैमरा से 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी @30 fps पे रिकार्ड कर सकते है | और फोन के सेल्फ़ी कैमरा से भी 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी @30 fps पे रिकार्ड कर सकते है |
Redmi 13 5G डिस्प्ले & डिजाइन
फोन मे 6.79 इंच कि फूल HD+ डिस्प्ले दि गई है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले कि पीक Brightness upto 550 निट्स है | जो डायरेक्ट Sunlight मे भी शानदार Visibilty प्रदान करता है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080*2460 पिक्सेल है | और डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 85.1% है | जो शानदार विडिओ Binge और गेमिंग Experience प्रदान करता है | फोन कि डिस्प्ले Corning गोरिल्ला ग्लास 3 से बनी हुई है | जो डिस्प्ले को स्क्रैच से Protection प्रदान करता है | डिजाइन फोन का वजन 205 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.63 इंच है | फोन कि चौड़ाई 3.0 इंच है | और फोन कि थिकनेस 0.32 इंच है | जो फोन को स्लीम और ब्यूटीफुल लुक प्रदान करता है | फोन को IP 53 का Certification मिला है | जो फोन को धूल , मिट्टी और पानी कि बौछार से बचाता है |
Redmi 13 5G नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | साथ मे फोन Dual 5G सिम को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे ब्लूटूथ v5 और वाईफाई 802.11 a उपलब्ध है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou , गैलीलियो और Glonass का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे IR Blaster , Accelerometer और Ambient Light Sensor है | साथ मे Vibration Motor ,E -Compass और साइड Finger Print सेन्सर भी है | फोन कि सार वैल्यू Within लिमिट है | फोन का हेड सार वैल्यू 0.943 W/kg और बॉडी सार वैल्यू 0.998 W/kg है | जो भारत सरकार कि गाइडलाइन 1.6 W/kg से कम है |
बैटरी & प्रोसेसर
फोन मे 5030 mAh कि बैटरी है | जो 33 Watt Turbo चार्जिंग को सपोर्ट करती है | जिसकी मदद से सिर्फ 30 मिनट के अंदर फोन 50% चार्ज हो जाता है | प्रोसेसर फोन मे India का फर्स्ट Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated प्रोसेसर है | जो Android 14 पे काम करता है | फोन मे 2 मेजर Android अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी Patches अपडेट मिलता है | साथ हि फोन 36 Month Lag Free Experience के साथ आता है | प्रोसेसर का CPU टाइप Octa Core है | जो Flagship 4 nm चिपसेट Process पे काम करता है | जो फोन कि Efficiency और क्लाक स्पीड को इम्प्रूव करता है | जिसकी मदद से upto 2.3 GHz कि Maximum क्लाक स्पीड मिलती है | जो फोन के Multi Tasking और स्मूद Run मे मदद करता है | फोन मे Adreno 613 GPU है | जो शानदार ग्राफिक्स और Visuals प्रदान करता है | जिसकी मदद से गेमिंग Experience Enhance हो जाता है |
स्टॉरेज & प्राइस
फोन Black Diamond , Hawaiian Blue और Orchid Pink कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे Redmi 13 5G , चार्जिंग अडैप्टर , यूएसबी केबल , सिम Ejector Tool और क्विक स्टार्ट गाइड मिलता है | फोन 2 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | उसी के हिसाब से फोन कि प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |
1:- 6+128 GB = 12,499/- Rs
2:- 8+128 GB = 13,999/- Rs
Disclaimer :- Price Are As Per Official MI India Website Price May Be Vary On Diffrent Third Party Apps/Website Like Amazon , Flipkart
You Can Compare It With Infinix Note – 40X 5G
FAQs
1:- Is the Redmi 13 5G AMOLED display ?
Ans :- No It Has FHD+ Display.
2:- Is The Redmi 13 5G waterproof ?
Ans :- Yes Redmi 13 5G IP53 Rated Water And Dust Resistant
3:- When Was The Redmi 13 5G Launched in India ?
Ans :- On 9, July 2024 Redmi 13 5G Launched in India
4:- What is the maximum clock speed of the processor in The Redmi 13 5G?
Ans :- 6X Cortex A55 @2.0 Ghz
5:- Which is better , AMOLED or OLED?
Ans :- Amoled Displays Are Better Than Oled Displays
6:- What is the Front camera of Mi 13 5G?
Ans :- 13 MP is the Front Camera Of MI 13 5G
7:- Is Mi Camera Safe ?
Ans :- Yes Mi Camera Are Safe & Secure By Encryption Method. They Can Not Record Your Privacy Without Your Permission
8:- Is the Redmi 13 5G dual sim ?
Ans :- Yes The Redmi 13 5G Supports Dual 5G Support SIM.
9:- Is redmi 5 good for PUBG?
Ans :- Yes Redmi 5 is Good For PUBG You Can Play High Graphics Game Like PUBG,Freefire Because Of Adreno GPU Processor
10:- What is the screen size of Redmi 13 5G ?
Ans :- 6.79 Inch