Realme GT 7 कि सम्पूर्ण जानकारी और प्राइस

Realme GT 7 कैमरा & विडिओ

फोन के बैक साइड मे ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है | फोन के बैक साइड मे मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है | जो Sony IMX906 सेन्सर से बना हुआ है | मैन कैमरा का ऐपर्चर रेट f/1.8 है | फोन के बैक साइड मे सेकंड कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का है | जो Samsung S5KJN5 सेन्सर से बना हुआ है | इस कैमरा का ऐपर्चर रेट f/2.0 है | फोन के बैक साइड मे 3rd कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है | जो वाइड ऐंगल कैमरा है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 112 डिग्री है | और इस कैमरा का ऐपर्चर रेट f/2.2 है | विडिओ फोन के मैन कैमरा से 8K विडिओ @30 fps पे रिकार्ड कर सकते है | वही फोन के सेल्फ़ी कैमरा से 4K विडिओ @30 fps पे रिकार्ड कर सकते है |

Realme GT 7 डिस्प्ले & डिजाइन

फोन मे 6.78 इंच कि eSport डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट upto 120 Hz है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्नेस upto 6000 निट्स है | जो डायरेक्ट Sunlight मे भी शानदार Visibilty प्रदान करता है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2780*1264 पिक्सेल है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 93.9% है | जो शानदार विडिओ Binge और Gaming Experience प्रदान करता है | डिस्प्ले का Touch Sampling Rate upto 360 Hz है | फोन कि डिस्प्ले Cinemagrade है | जो शानदार विडिओ Viewing Experience प्रदान करता है | डिजाइन फोन का वजन 206 ग्राम (Dream Edition 211 ग्राम) है | फोन कि हाइट 6.39 इंच है | फोन कि चौड़ाई 2.99 इंच है | फोन कि Thickness 0.32 इंच (Dream Edition 0.34 इंच) है | जो फोन को स्लीम और ब्यूटीफुल लुक प्रदान करता है | फोन को IP 69 का Certification मिला है | जो फोन कि डिस्प्ले को धुल , मिट्टी और पानी कि बौछार से बचाता है |

Realme GT 7 नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन 5G+5G Dual मोड को सपोर्ट करता है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे Latest वाईफाई 802.11b और ब्लूटूथ v5.4 उपलब्ध है | फोन NFC को सपोर्ट करता है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , Beidou , गैलीलियो और Glonass का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे Accelerometer , Gyrescope और प्राक्सिमिटी सेन्सर का विकल्प उपलब्ध है | साथ हि फोन मे eCompass और ऐम्बीअन्ट लाइट सेन्सर का भी विकल्प उपलब्ध है | फोन कि सार Value Within लिमिट है | फोन कि Head Sar वैल्यू 1.175 W/kg और Body Sar वैल्यू 0.368 W/kg है | जो भारतीय सरकार कि गाइडलाइन 1.6 W/kg से कम है |

बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 7000 mAh कि विशाल Titan बैटरी है | जो 120 Watt Ultra चार्जिंग अडैप्टर को सपोर्ट करता है | जो फोन के साथ आता है | जिसकी मदद से सिर्फ 40 मिनट के अंदर फोन फोन फुल चार्ज हो जाता है | और 14 मिनट के अंदर फोन 0-50% चार्ज हो जाता है | फोन का बैटरी बैकअप बहोत हि स्ट्रॉंग है | Moderate Use पर फोन कि बैटरी 2 दिन तक चलती है | और Light Usage पर फोन कि बैटरी 3 दिन तक चलती है | (As Per Realme India Official साइट) साथ मे गेमिंग लवर को ध्यान मे रखकर ये फोन डिजाइन किया गया है | जिसमे लगातार 7 घंटे तक Heavy गेम 120 fps पे खेल सकते है | फोन कि बैटरी Silicone Anode Technology के साथ आती है | जो 90% तक फोन के Overheating को Reduce करती है | और हेवी गेमिंग के समय या हेवी Usage के समय फोन को Overheating से प्रोटेक्ट करती है | प्रोसेसर फोन मे Mediatek Dimensity 9400e 5G प्रोसेसर है | जो Android 15 पे काम करता है | प्रोसेसर का CPU टाइप Octa Core है | जो 4 nm चिपसेट प्रोसेस पे काम करता है | जिसकी मदद से फोन को upto 3.4 GHz कि Maximum Clock Speed मिलती है | जो फोन को मल्टीटैस्किंग मे स्मूद Lag Free यूजर Experience प्रदान करता है | फोन मे Immortalis G-720 GPU है | जो शानदार Visuals और ग्राफिक्स प्रदान करता है | जिसकी मदद से शानदार गेमिंग Experience मिलता है |

स्टॉरेज & प्राइस

फोन IceSense black , IceSense blue और Special Edition Aston Martin Green कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1 फोन , 1 चार्जर , 1 यूएसबी Data केबल , 1 सिम Ejector टूल , 1 Protective Case और 1 क्विक स्टार्ट गाइड मिलता है | फोन 3 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसी के हिसाब से फोन कि प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |

1:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 39,999/- Rs

2:- 12 GB RAM + 256 GB Storage = 42,999/- Rs

3:- 12 GB RAM + 512 GB Storage = 46,999/- Rs

Special Edition Aston Martin Green 16 GB RAM + 512 GB Storage = 49,999/- Rs

Disclaimer :- Sar Value Data Are as per Google Search Result

Price May be vary On According to Time And Diffrent Third party Apps/Website Like Amazon , Flipkart with Their Respective Offers

Leave a Comment