Oppo Reno 13 Pro कैमरा & विडिओ
फोन के बैक साइड मे 3 कैमरा है और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | बैकसाइड मे फर्स्ट 50 मेगापिक्सेल का वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 84 डिग्री है | साथ मे यह कैमरा OIS फीचर के साथ ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है | फोन मे सेकंड 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | और कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 116 डिग्री है | यह कैमरा 5p लेंस के साथ आता है जो ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है | फोन मे थर्ड 50 मेगापिक्सेल का Telephoto कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.8 है | यह कैमरा ऑटोफोकस के साथ OIS को सपोर्ट करता है | फोन के मैन कैमरा से 4K विडिओग्राफी @30/60 fps पे ले सकते है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से भी 4K विडिओग्राफी @60 fps पे ले सकते है |
Oppo Reno 13 Pro डिस्प्ले & डिजाइन
फोन मे 6.8 इंच कि अमोलेड डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 93.8% है | जो शानदार विडिओ और गेमिंग Experience प्रदान करता है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1272*2800 पिक्सेल है | और डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 450 ppi है | फोन कि डिस्प्ले Corning गोरिल्ला ग्लास 7i कि बनी हुई है | जो फोन कि डिस्प्ले को स्क्रैच से प्रोटेक्ट करता है और फोन की डिस्प्ले ने लैब टेस्ट के दौरान 1 मीटर ड्रॉप टेस्ट को पास किया है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 195 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.4 इंच है | फोन कि चौड़ाई 3.01 इंच है | फोन कि थिकनेस 0.29 इंच है | जो फोन को स्लिम और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है |
Oppo Reno 13 Pro नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन नेनो सिम कार्ड के साथ नेनो USIM कार्ड को सपोर्ट करता है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लेटेस्ट वाईफाई 6 उपलब्ध है | इसके अलावा ब्लूटूथ v5.4 है | यूएसबी इंटरफेस और इयरफोन जैक टाइप C का है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou और गैलीलियो के साथ QZSS का विकल्प उपलब्ध है | फोन NFC के साथ Cell Broadcast Service को भी सपोर्ट करता है | सेन्सर कि बात करे तो फोन Infrared रीमोट कंट्रोल के साथ Accelerometer , Gyroscope , प्राक्सिमिटी और ऐम्बीअन्ट लाइट सेन्सर को सपोर्ट करता है |
बैटरी & प्रोसेसर
फोन मे 5800 mAh की विशाल बैटरी है | जो 80 Watt Supervooc Flash चार्ज को सपोर्ट करती है | जिसकी मदद से 49 मिनट के अंदर फोन को फूल चार्ज कर सकते है | कंपनी कि तरफ से फोन के बैटरी की Durability 5 साल कि बताई गई है | मतलब कि 5 साल तक फोन कि बैटरी स्मूदली बिना किसी प्रॉब्लम के चलेगी | फोन का Standby Time 12.5 Days का है | जो काफी ज्यादा है | फोन मे Mediatek Dimensity 8350 5G प्रोसेसर है | जो Android 15 पे काम करता है | प्रोसेसर का टाइप Octa Core है | जो 4 nm चिपसेट पर काम करता है | और हमे सुपर Blazing फास्ट यूजर Experience प्रदान करता है | फोन मे ग्राफिक्स के लिए ARM G615 GPU दिया गया है | जो स्मूद गेमिंग Experience प्रदान करता है | हेवी गेमिंग के दौरान फोन को ओवरहीटींग से बचाने के लिए फोन मे AI कूलिंग चैम्बर दिया गया है जो फोन को ठंडा रखता है | और ओवरहीटींग से प्रोटेक्ट करता है |
स्टॉरेज & प्राइस
फोन ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट Lavender कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1*Phone , 1*चार्जर , 1*यूएसबी डेटा केबल , 1*सिम Ejector टूल , 1*Protective Case और क्विक स्टार्ट गाइड मिल जाता है | फोन 2 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसी के हिसाब से उसकी प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |
1:- 12 GB RAM + 256 GB Storage = 49,999 /- Rs
2:- 12 GB RAM + 512 GB Storage = 54,999 /- Rs
Oppo Reno 13 Pro के अन्य टॉप फीचर्स
फोन कि SAR Value Within लिमिट है | फोन का हेड Sar 1.144 W/Kg है वही फोन का बॉडी सार 0.944 W/Kg है | जिसे *#07# डायल करके चेक कर सकते है
फोन को TUV SUD’s कि तरफ से लेग फ्री गेमिंग का Certification मिला हुआ है | फोन मे गेमिंग को Center मे रखा गया है | आप बिना किसी रुकावट के 8 घंटे तक गेम खेल सकते है जिसके लिए फोन मे Adaptive Frame Booster का फीचर्स दीया गया है | जो 18% कम पावर को Consume करता है |
फोन को IP 69 , IP 68 , और IP 66 रेटिंग मिला हुआ है | जो फोन को धूल मिट्टी और पानी की बौछार से बचाता है साथ ही अगर आपका फोन 2 मीटर के वाटर डेप्थ मे गिर जाता है फिर भी 30 मिनट तक Survive कर सकता है |
कैमरा के लिए फोन मे AI के कुछ यूनीक फीचर्स दिए गए है | जैसे कि AI Clarity Enhancer , AI Unblur , AI Reflection Remover और AI Reimage
फोन मे Signal Boost Chip दीया गया है | जो Low Network Coverage एरिया मे आपको Beacoon Link Technology की मदद से कनेक्ट रखता है |और बेहतर नेटवर्क Coverage प्रदान करता है |
फोन मे स्क्रीन Translator का फीचर्स दीया गया है | जो कही भी किसी भी लैंग्वेज को आपकी Prefered Language मे Convert कर सकता है | साथ मे AI Writer और AI Summary का भी फीचर दिया गया है |