Oppo Reno 13

Oppo Reno 13 कैमरा & विडिओ

फोन के बैक साइड मे 3 कैमरा है | और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 79 डिग्री है | मैन कैमरा ऑटोफोकस के साथ OIS को सपोर्ट करता है | जो हमे ब्लर फ्री हाई क्वालिटी कि इमेज प्रदान करता है | सेकंड फोन मे 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 116 डिग्री है | यह कैमरा 5p लेंस के साथ आता है | जो ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है | फोन मे थर्ड 2 मेगापिक्सेल का मोनोक्रोम कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.4 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 89 डिग्री है | फोन के फ्रन्ट साइड मे 50 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री है | जो 5p लेंस के साथ आता है | और ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है |

Oppo Reno 13 डिस्प्ले & डिजाइन

फोन मे 6.59 इंच कि फूल HD+ अमोलेड डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1256*2760 पिक्सेल है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 93.4% है | जो शानदार विडिओ और गेमिंग Experience प्रदान करता है | डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 460 ppi है | फोन कि डिस्प्ले Corning गोरिल्ला ग्लास 7i कि बनी हुई है | जो डिस्प्ले को स्क्रैच और ड्रॉप से प्रोटेक्शन प्रदान करता है | फोन का वजन करीब 181 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.21 इंच है | फोन कि चौड़ाई 2.9 इंच है | फोन कि डेप्थ 0.28 इंच है | जो फोन को स्लीम और ब्यूटीफुल लुक प्रदान करता है | फोन कि डिस्प्ले Corning गोरिल्ला ग्लास 7i कि बनी हुई है जो डिस्प्ले को स्क्रैच और ड्रॉप से सुरक्षा प्रदान करता है |

नेटवर्क & कनेक्टिविटी  

फोन मे Dual सिम कार्ड का विकल्प उपलब्ध है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लेटेस्ट वाईफाई 6 उपलब्ध है | और ब्लूटूथ v5.4 है | फोन का USB इंटरफेस टाइप C का है | फोन NFC के साथ साथ Cell Broadcast Service को सपोर्ट करता है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे GPS , BeiDou , गैलीलियो और Glonass का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे इन्फ्रारेड रीमोट कंट्रोल के साथ Accelerometer , Gyroscope और प्राक्सिमिटी सेंसर उपलब्ध है | साथ मे Ambient Light सेन्सर का विकल्प उपलब्ध है | फोन कि SAR वैल्यू लिमिट के अंदर है फोन का Head SAR 0.969 W/Kg और Body SAR 0.647 W/Kg है |

बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 5600 mAh कि विशाल बैटरी है | जो 80 Watt Supervooc फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है | जिसकी मदद से 48 मिनट के अंदर फोन फूल चार्ज हो जाता है | फोन का Standby टाइम 12.67 Days है | जो बहोत ज्यादा है | और यह स्ट्रॉंग बैटरी का संकेत देता है | फोन के बैटरी कि Durability 5 साल कि है | फोन मे Mediatek Dimensity 8350 5G प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 15 पे काम करता है | फोन का CPU टाइप Octa कोर है | जो फोन को स्मूद लेग फ्री मल्टीटैस्किंग का अनुभव प्रदान करता है | फोन मे ARM Turse G615 GPU है | जो स्मूद गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है |

स्टॉरेज & प्राइस

फोन Ivory White और Luminous Blue कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1*फोन , 1*चार्जर , 1*यूएसबी Data केबल , 1*सिम Ejector टूल , 1*Protective Case और 1*क्विक स्टार्ट गाइड मिलता है | फोन कि प्राइस उसके स्टॉरेज के हिसाब से रखी हुई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान की गई है |

1:- 8 GB RAM + 128 GB Storage = 37,999/- Rs

2:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 39,999/- Rs

Leave a Comment