Site icon RUJ BLOG

Oppo Reno 12 Pro

Oppo Reno 12 5G RUJ

Oppo Reno 12 5G RUJ

Oppo Reno 12 Pro कैमरा और विडिओ

फोन के बैक साइड मे 3 कैमरा है और फ्रन्ट मे एक सेल्फ़ी कैमरा है हम सभी के बारे मे एक एक करके बात करेंगे फर्स्ट 50 एमपी का टेलीफोटो कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री है जिसमे आपको PDAF का फीचर मिल जाता है साथ मे 2x ऑप्टिकल ज़ूम का फीचर है सेकंड 50 एमपी का मैन कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है और फील्ड ऑफ व्यू 79 डिग्री है जो PDAF और OIS को सपोर्ट करता है थर्ड 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है और फील्ड ऑफ व्यू 112 डिग्री है सेल्फ़ी कैमरा की बात करे तो फोन मे 50 एमपी का वाइड कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है और फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री है विडिओ की बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 4K विडिओग्राफी ले सकते है @30 fps और स्लो मोशन का फीचर मिल जाता है  सेल्फ़ी कैमरा से भी 4K विडिओग्राफी ले सकते है @30 fps इसके अलावा विडिओ ज़ूम करने का फीचर मिल जाता है

Oppo Reno 12 Pro डिस्प्ले और डिजाइन

फोन मे 6.7 इंच की फूल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 93.5 है मतलब आपको ज्यादा स्पेस मिलेगा जो आपको जानदार विडिओ अनुभव देता है पिक्सेल डेन्सिटी 394 ppi है डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2412*1080 पिक्सेल है फोन की डिस्प्ले कॉर्नींग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 की बनी हुई है जो स्क्रैच से बचाती है साथ मे upto 1 मीटर का ड्रॉप protection मिलता है डिस्प्ले का पीक brightness 1200 nits है और अगर हम डिजाइन की बात करे तो फोन का वजन करीब 180 ग्राम के आसपास है जो फोन को लाइट वेट फ़ील कराता है फोन की हाइट 6.4 इंच की है फोन की चौड़ाई 2.9 इंच की है और फोन की डेप्थ 0.3 इंच की है जो फोन को काफी स्लिम लुक देता है और बहोत ही सुंदर दिखता है

Oppo Reno 12 Pro नेटवर्क और कनेक्टिविटी

फोन मे जीएसएम 2g , WCDMA 3G, LTE 4G और 5G नेटवर्क का ऑप्शन उपलब्ध है कनेक्टिविटी कि बात करे तो फोन मे लैटस्ट वाईफाई 6 उपलब्ध है इसके अलावा ब्लूटूथ 5.4 है फोन मे यूएसबी इंटरफेस टाइप c का है फोन मे 3.5 mm इयरफोन जैक का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है आप कनेक्टर का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा NFC का और CBS(Cell Brodcast Service) का ऑप्शन उपलब्ध है सेन्सर की बात करे तो फोन मे इन्फ्रारेड रीमोट कंट्रोल गयरोस्कोप , Geo Magnetic Sensor , In Display Proximity Sensor , In Display Optical Sensor और Acceleration Sensor उपलब्ध है

Oppo Reno 12 Pro बैटरी और प्रोसेसर

फोन मे 5000 mAh की विशाल बैटरी है जो 80 वाट फास्ट चार्जिंग को सर्पोट करती है और 46 मिनट के अंदर बैटरी फूल चार्ज हो जाती है बैटरी का स्टैन्ड बायटाइम upto 25 दिन का है और सिर्फ 10 मिनट के चार्ज पर पूरे 6 घंटे तक विडिओ देख सकते है और 10 मिनट के चार्ज पर 8 घंटे की कॉलिंग मिल जाती है प्रोसेसर कि बात करे तो फोन मे मीडियाटेक डाईमेनसीटी 7300 एनर्जी 5G प्रोसेसर मिल जाता है जो एंड्रॉयड 14 पर काम करता है फोन मे 8 कोर cpu है जो मल्टीटास्किंग मे फोन को मदद करता है और साथ ही Arm Mali G615 Gpu है जो स्मूद गेमिंग का अनुभव देता है और फोन को हैंग होने से बचाता है

Oppo Reno 12 Pro स्टॉरेज और प्राइस

स्टॉरेज और प्राइस की बात करने से पहले जन लेते है फोन के कलर और फोन के बॉक्स मे क्या आता है कलर की बात करे तो फोन 2 कलर मे उपलब्ध है स्पेस ब्राउन और सन्सेट गोल्ड और फोन के बॉक्स मे आपको 1 फोन , 1 चार्जर , 1 डेटा केबल , 1 protective case , 1 सिम ejector टूल और क्विक गाइड मिल जाता है  स्टॉरेज और प्राइस की details नीचे दि गई है

1 :- 12 GB + 256 GB = 36,999/- (official oppo india site) price may vary on amazon and flipkart

2 :- 12 GB + 512 GB = 40,999/-(official oppo india site) price may vary on amazon and flipkart

Exit mobile version