Nothing Phone (2a) कैमरा & विडिओ
फोन मे ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है | बैक साइड मे 2 मैन कैमरा है | और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.88 है | मैन कैमरा EIS के साथ OIS को भी सपोर्ट करता है | फोन के बैक साइड मे सेकंड कैमरा 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 114 डिग्री है | इसके अलावा फोन के फ्रन्ट साइड मे 32 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | विडिओ फोन के मैन कैमरा से 4K विडिओ @30 fps पे रिकार्ड कर सकते है | और सेल्फ़ी कैमरा से 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी @60 fps पे रिकार्ड कर सकते है |
Nothing Phone (2a) डिस्प्ले & डिजाइन
फोन मे 6.7 इंच कि Flexible Amoled डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का पीक ब्राइट्नेस 1300 निट्स है | जो डायरेक्ट Sunlight मे भी शानदार Visibilty प्रदान करता है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1084*2412 पिक्सेल है | और डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 394 ppi है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 91.65% है | जो शानदार Binge और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है | फोन कि डिस्प्ले Corning गोरिल्ला ग्लास 5 कि बनी हुई है | जो फोन कि डिस्प्ले को स्क्रैच और ड्रॉप से Protection Provide करता है | फोन का वजन 190 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.3 इंच है | फोन कि चौड़ाई 3 इंच कि है | और फोन कि थिकनेस 0.33 इंच है | जो फोन को स्लीम और ब्यूटीफुल लुक प्रदान करता है |
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे Latest वाईफाई 802.11 a और ब्लूटूथ v5.3 है | साथ हि वाईफाई डायरेक्ट और NFC कि भी कनेक्टिविटी मिलती है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou , गैलीलियो , Glonass और QZSS का विकल्प उपलब्ध है |
बैटरी & प्रोसेसर
फोन मे 5000 mAh कि विशाल बैटरी है | जो 45 Watt चार्जिंग को सपोर्ट करती है | जिसकी मदद से 45 मिनट के अंदर फोन फुल चार्ज हो जाता है | और 23 मिनट के अंदर फोन 50% चार्ज हो जाता है | प्रोसेसर फोन मे Mediatek Dimensity 7200 Pro 5G प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 14 पे काम करता है | और Maximum Clock Speed upto 2.8 GHz प्रदान करता है | जिसकी मदद से स्मूद मल्टीटैस्किंग का अनुभव प्रदान होता है | फोन का CPU टाइप Octa Core है | जो 4 nm Gen 2 TSMC Process पे काम करता है | फोन का AnTuTu स्कोर 740,000+ है |
स्टॉरेज & प्राइस
फोन ब्लैक , ब्लू और व्हाइट कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे Nothing Phone (2a) , Type C केबल , सिम Ejector टूल और स्क्रीन Protector के साथ क्विक स्टार्ट गाइड मिलता है | फोन 2 स्टॉरिज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | उसी के हिसाब से फोन कि प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |
1:- 8 GB RAM + 128 GB Storage = 18,999 /- Rs
2:- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 20,999 /- Rs
3:- 12 GB RAM + 256 GB Storage = 22,999 /-Rs