बजट किंग Infinix hot 50 5G

Infinix hot 50 5G कैमरा & वीडियो 
फोन के बैक साइड मे 3 कैमरा है और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | फोन का मैन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है | जिसमे Sony IMX582 सेन्सर लगा हुआ है | मैन कैमरा का ऐपर्चर रेट f/1.79 है | कैमरा मे पोर्ट्रेट , Supernight , Sky Shop , प्रो , Panorama और Document मोड का फीचर दिया गया है | फोन मे 8 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | वीडियो कि बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 2K @ 30 fps पे , 1080 पिक्सेल @ 30/60 fps और 720 पिक्सेल @ 30 fps पे विडिओ रीकॉर्ड  कर सकते है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से भी विडिओ रिकार्ड कर सकते है |
Infinix hot 50 5G डिस्प्ले & डिजाइन 
फोन मे 6.7 इंच कि LCD डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 90.2% है | जो शानदार विडिओ और गेमिंग Experience प्रदान करता है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1600*720 पिक्सेल है | डिस्प्ले कि पीक Brightness 480 निट्स है | डिस्प्ले का टच Sampling रेट 240 Hz है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 188 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.5 इंच है | फोन कि चौड़ाई 3.03 इंच है | और फोन कि थिकनेस 0.30 इंच है | जो इस फोन को इस बजट रेंज मे स्लिमेस्ट स्मार्टफोन बनाती है | जो दिखने मे बहोत ही पतला और अच्छा लगता है |
नेटवर्क & कनेक्टिविटी 
फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट वाईफाई 802.11 a उपलब्ध है साथ मे ब्लूटूथ v 5.4 उपलब्ध है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou , Galileo और Glonass का ऑप्शन उपलब्ध है | फोन मे यूएसबी इंटरफेस टाइप C का है | और Earphone जैक 3.5 mm अवेलेबल है | फोन मे Accelerometer , Gyroscope , प्राक्सिमिटी सेन्सर के साथ G-Sensor उपलब्ध है | फोन का हेड सार वैल्यू 1.18 W/Kg है | और फोन का बॉडी सार वैल्यू 0.94 W/Kg है |
बैटरी & प्रोसेसर 
फोन मे 5000 mAh कि लार्ज बैटरी उपलब्ध है | जो 18 Watt चार्जिंग को सपोर्ट करती है | लेकिन फोन के बॉक्स मे 10 Watt का चार्जर आता है | ईसके अलावा फोन रीवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है | प्रोसेसर कि बात करे तो फोन मे मीडियाटेक Dimensity 6300 5G प्रोसेसर है | जो इस सेगमेंट मे मोस्ट Powerful प्रोसेसर है | प्रोसेसर का टाइप Octa कोर है | जो 6 nm चिपसेट पे काम करता है | फोन कि CPU Clock स्पीड Six Arm Cortex – A55 upto 2.0 Ghz है | फोन मे Mali G-57 GPU है | जो शानदार ग्राफिक्स प्रदान करता है |
Other फीचर्स & स्टॉरेज ,प्राइस 
Other फीचर कि बात करे तो फोन को IP 54 का Certification मिला हुआ है | जो फोन को पानी की बौछार से प्रोटेक्ट करता है | साथ मे Wet Touch कि टेक्नॉलजी भी दि गई है | जिसकी मदद से अगर आप का हाथ गीला है फिर भी आप फोन को Use कर सकते है | फोन Dreamy पर्पल , Sage ग्रीन , Sleek ब्लैक और Vibrant ब्लू कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1*हेंड्सेट , 1*चार्जिंग अडैप्टर , 1*यूएसबी टाइप C केबल , 1* सिम Ejector टूल और क्विक स्टार्ट गाइड के साथ मे Warrenty कार्ड मिलता है | फोन 2 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | जिसके हिसाब से फोन कि प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |
1:- 4 GB RAM + 128 GB Storage = 9499/- Rs
2 :- 8 GB RAM + 128 GB Storage = 10,999/- Rs
धन्यवाद Dosto…

Leave a Comment