iPhone 16 Pro कैमरा & विडिओ
फोन के बेक साइड मे 3 मैन कैमरा है | फर्स्ट मैन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.78 है | मैन कैमरा PDAF और OIS को सपोर्ट करता है | सेकंड फोन मे 48 एमपी का अल्ट्रा वाइड कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है | थर्ड फोन मे 12 मेगापिक्सेल का Teleफोटो कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.8 है | कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 20 डिग्री है | जो 5X ऑप्टिकल Zoom के साथ आता है | साथ मे upto 25X डिजिटल Zoom आता है | इसके अलावा फोन मे 12 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.9 है | जिसमे रेटिना Flash , Deep Fusion , नाइट Mode और Burst Mode जैसे फीचर मिलते है | विडिओ कि बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 4K Dolby Vision विडिओ रिकॉर्डिंग 24 fps , 25 fps , 30 fps , 60 fps , 100 fps और 120 fps पे कर सकते है | इसके साथ साथ मे सिनमैटिक मोड upto 4K Dolby Vision @ 30 fps और Action Mode upto 2.8K Dolby Vision @ 60 fps पे रिकार्ड कर सकते है | साथ ही विडिओग्राफी मे Digital Zoom upto 15X अवैलबल है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से 4K Dolby Vision विडिओ रिकॉर्डिंग @ 24 fps , 25 fps , 30 fps , 60 fps , 100 fps और 120 fps पे कर सकते है | साथ मे सिनमैटिक मोड upto 4K Dolby Vision @ 30 fps पे वीडियो रिकार्ड कर सकते है |
iPhone 16 Proडिस्प्ले & डिजाइन
फोन के अंदर 6.3 इंच कि सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2622*1206 पिक्सेल है | डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 460 ppi है | डिस्प्ले कि पीक Brightness 2000 nits है | डिस्प्ले के डिजाइन की बात करे तो फोन का वजन 199 ग्राम है | फोन कि हाइट 5.89 इंच है | फोन कि चौड़ाई 2.81 इंच है और फोन कि थिकनेस 0.32 इंच है | फोन को IP 68 रेटिंग मिला हुआ है | जो फोन को धूल मिट्टी और पानी की बौछार से बचाता है |
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | iPhone 16 Pro Dual eSIM को सपोर्ट करता है | फोन जीएसएम 2G , HSPA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लेटस्ट वाईफाई 7 Available है | और ब्लूटूथ v5.3 है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou , गैलीलियो और Glonass का विकल्प उपलब्ध है | साथ मे DIGITAL Compass और iBeacon Micro Location टेक्नॉलोजी उपलब्ध है | सेन्सर की बात करे तो फोन मे Accelerometer , प्राक्सिमिटी और Dual ऐम्बीअन्ट लाइट सेन्सर ऊपलब्ध है | फोन का Head SAR वैल्यू 1.09 W/Kg और बॉडी सार वैल्यू 1.19 W/Kg (Cellular) है |
बैटरी & प्रोसेसर
फोन मे 3582 mAh कि विशाल बैटरी उपलब्ध है | जो 20 Watt Charging अडैप्टर को सपोर्ट करता है | जिसकी मदद से 30 मिनट के अंदर फोन upto 50 Percent चार्ज हो जाता है | साथ मे फोन 30 Watt Magsafe वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है | बैटरी बैकअप कि बात करे तो फोन का विडिओ प्लेबेक टाइम upto 22 Hour का है | और Audio Playback टाइम upto 85 Hour का है | प्रोसेसर कि बात करे तो फोन मे A 18 Pro Chip Processor है | जो 6 Core CPU के साथ आता है | जिसमे से 2 कोर Performances के लिए और 4 कोर Efficiency के लिए है | जो हमे लेग फ्री स्मूद Experience प्रदान करता है | साथ ही फोन मे 6 कोर GPU है | जो शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करता है |
स्टॉरेज & प्राइस
फोन ब्लैक टाइटैनीअम , व्हाइट टाइटैनीअम , Natural टाइटैनीअम और Desert टाइटैनीअम कलर मे उपलब्ध है | फोन 128 GB , 256 GB , 512 GB और 1 TB स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1* iPhone 16 Pro , 1* यूएसबी टाइप C केबल और Documation मिलता है | चार्जिंग अडैप्टर आपको अलग से लेना पड़ता है | फोन कि प्राइस फोन के स्टॉरेज वेरीअन्ट के हिसाब से रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |
1 :- 128 GB = 1,12,900/- Rs
2:- 256 GB = 1,22,900/- Rs
3:- 512 GB = 1,42,900/- Rs
4:- 1 TB = 1,62,900/- Rs
1 thought on “Apple iPhone 16 Pro The Best Iphone Ever”