The Redmi Note 14 Pro :- Best Smartphone Under 25000/-

Redmi Note 14 Pro के टॉप 5 फीचर्स 

कैमरा & विडिओ

फोन के बैक साइड मे 3 कैमरा है और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | फोन का मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.6 है | सेकंड 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | थर्ड 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.4 है | फोन मे 20 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | फोन का मैन कैमरा Sony Lyt 600 सेन्सर के साथ मे आता है | जो आपको Profestional     ग्रेड कि फोटोग्राफी देता है | साथ ही मैन कैमरा मे OIS Technolgy है जो Blur फ्री फोटो आपको प्रदान करता है कई बार फोटो लेते समय हाथ हिल जाता है और उसकी वजह से फोटो ब्लर हो जाता है | उसके लिए इसमे OIS टेक्नॉलजी दि गई है | जो फोटो को ब्लर होने से बचाता है | विडिओग्राफी  कि बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 4K एचडी विडिओग्राफी ले सकते है @ 30 fps वही सेल्फ़ी कैमरा से भी 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी ले सकते है | @ 30 Fps

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन मे 6.67 इंच कि 3D Curved अमोलेड डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2712*1220 पिक्सेल है और पिक्सेल डेन्सिटी 446 PPi है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 93.85% है | जो आपको शानदार विडिओ और गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है | और साथ हि बहोत पतला सा Curved Bazel दिया गया है जो देखने मे बहोत हि शानदार लगता है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्नेस upto 3000 निट्स है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 190 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.39 इंच कि है | फोन कि चौड़ाई 2.92 इंच कि है | फोन कि थिकनेस 0.33 इंच कि है | जो फोन को काफी पतला और ब्यूटीफुल लुक प्रदान करती है |

नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे Dual नेनो सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे वाईफाई 6 का विकल्प उपलब्ध है | ब्लूटूथ v5.4 है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , Glonass और BeiDou का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे IR Blaster सेन्सर दिया गया है | जिसकी मदद से आप अपने टीवी , ऐसी जैसे घरेलू उपकरणों को फोन से ऑपरेट कर सकते है | फोन रीमोट की तरह काम करेगा | फोन मे Accelerometer , Gyroscope , और Proximity सेन्सर के साथ साथ Ambient Light Sensor का विकल्प भी उपलब्ध है |

बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 5500 mAh कि High Density कि बैटरी प्रदान कि गई है | जो 45 वाट Wire Chrging को सपोर्ट करती है | 45 वाट चार्जिंग अडैप्टर फोन के साथ मे आता है | फोन मे Mediatek Dimensity 7300 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 14 पे काम करता है | फोन मे 3 मेजर एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का Security अपडेट मिल जाता है | Processor का CPU टाइप Octa कोर है | जो 4 nm Process पे काम करता है | फोन मे ARM Mali G615 MC 2 GPU है |

स्टॉरेज & प्राइस

फोन Ivy Green , Phantom Purple और Titan Black कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1*Mobile , 1*चार्जिंग अडैप्टर , 1* यूएसबी टाइप C केबल , 1* सिम Ejector Tool , 1* Protective Case और 1* क्विक स्टार्ट गाइड मिलता है | फोन 2 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसीके हिसाब से इसकी प्राइस है जिसकी डिटेल्स नीचे दी गई है |

1 :- 8 GB RAM + 128 GB Storage = 24,999/- Rs

2 :- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 26,999/- Rs

Redmi Note 14 Pro के HighLighted फीचर्स

फोन को आईपी 68 का Certification मिला है | जो फोन को धुल मिट्टी और पानी की बौछार से बचाता है | फोन कि डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 से बनी हुई है जो फोन को स्क्रैच और ड्रॉप से Protection देती है |

AI के फीचर्स AI Erase Pro , AI CutOut , AI Smart Clip कैमरा मे Add किए गए है |

फोन मे Dolby Atoms के Dual Stereo Speaker दिये गए है | जो लाउड म्यूजिक Experience देता है |

फोन को 4 साल Lag Free Fluency का Certification मिला हुआ है |

फोन को कहा से खरीदे ?

फोन को आप किसी भी नजदीकी Mi स्टोर या जो भी आपके पास मोबाईल स्टोर हो वहा से आप फोन को खरीद सकते है | इसके अलावा आप ऑनलाइन के माध्यम से भी फोन खरीद सकते है | नीचे Buy Now पे क्लिक करके आप फोन को खरीद सकते है |

Buy Now

 

Leave a Comment