iQoo 13 फोन के 5 महत्वपूर्ण फीचर्स
कैमरा & वीडियो
फोन के बैकसाइड मे कमाल के 3 कैमरा है | और फोन के फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | बैक साइड मे फर्स्ट 50 एमपी का मैन कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.88 है | सेकंड 50 एमपी का Telephoto कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/1.85 है | जो 4X ज़ूम फीचर्स के साथ आता है | थर्ड प्राइमेरी कैमरा 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है ईसके अलावा एक 32 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.45 है | फोन के मैन कैमरा से 8K @ 30 fps पे विडिओग्राफी ले सकते है वही फोन के सेल्फ़ी कैमरा से 4K सूपिरीअर Quality कि विडिओग्राफी @60 fps पे ले सकते है |
डिस्प्ले & डिजाइन
फोन मे 6.8 इंच कि Amoled डिस्प्ले है | डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 3168*1440 पिक्सेल है | डिस्प्ले की पिक्सेल पर इंच डेन्सिटी 510 ppi है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्निस upto 1800 निट्स है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 213 ग्राम है | फोन की हाइट 16.33 Centi Meter है | फोन की चौड़ाई 7.67 Centi Meter है | और फोन की थिकनेस 0.81 Centi Meter है | जो फोन को पतला और ब्यूटीफुल लुक प्रदान करता है |
प्रोसेसर & बैटरी
फोन मे Snapdragon 8 Elite पावरफूल प्रोसेसर है | जो Android 15 पे काम करता है | फोन मे iQoo Q2 सुपर कम्प्यूटिंग चिप लगी हुई है | जो फोन के पावर Consuption को कम करता है | और हाई Performance प्रोवाइड कराता है | फोन का AnTuTu स्कोर 2791585 है | फोन मे 6000 mAh कि Ultra Thin बैटरी है | जो 6.8 Hour हेवी गेमिंग का Experience प्रदान करती है |विडिओ प्लैबैक 19 Hour का है | और म्यूजिक Playback 92 Hour का है | फोन 120 वाट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है | जो 30 मिनट के अंदर फूल चार्ज हो जाती है | फोन को ओवरहीटींग से बचाने के लिए फोन मे 7K Ultra Vapor कूलिंग चैम्बर दिया गया है | जो हेवी गेमिंग के समय फोन को कूल रखता है |नेटवर्क
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन Dual सिम को सपोर्ट करता है | फोन मे 2G जीएसएम , 3G WCDMA , 4G LTE और 5G नेटवर्क का विकल्प उपलब्ध है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे लेटेस्ट वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 है | यूएसबी टाइप C है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou और गैलीलियो का विकल्प उपलब्ध है | सेन्सर कि बात करे तो फोन मे Accelerometer , प्राक्सिमिटी सेन्सर और ऐम्बीअन्ट लाइट सेन्सर का विकल्प मिल जाता है |
स्टॉरेज & प्राइस
फोन 2 कलर मे ऊपलब्ध है एक व्हाइट कलर है जिसे iQoo ने लेजन्ड कलर का नाम दिया है | सेकंड Nardo Grey कलर है | फोन के बॉक्स मे आपको 1 Pcs iQoo 13 मोबाईल फोन , 1 चार्जर , 1 यूएसबी केबल , 1 सिम Ejector टूल , 1 फोन केस और क्विक स्टार्ट गाइड के साथ Warrenty कार्ड मिल जाता है | फोन 2 स्टॉरिज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और उसके हिसाब से फोन कि प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे दी गई है |
1:- 12 GB RAM + 256 GB Storage = 54,999/- Rs
2:- 16 GB RAM + 512 GB Storage = 59,999/- Rs
iQoo 13 फोन के अन्य महत्व पूर्ण फीचर्स
फोन को आईपी 68,69 का Certification मिला हुआ है | जो फोन को धूल मिट्टी और पानी से बचाता है |
फोन के कैमरा मे AI Erase Mode दिया गया है | जो Unwanted ऑब्जेक्ट को फोटो मे से निकाल देता है |
फोन मे सर्कल to सर्च का ऑप्शन दिया गया है किसी भी ऑब्जेक्ट/फोटो पे सर्कल करने से उसका गूगल सर्च रिजल्ट आ जाएगा |
फोन मे लाइव और विडिओ वॉलपेपर का ऑप्शन है | जो देखने मे बहुत हि शानदार और यूनिक लगता है |
फोन को 4 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है | साथ मे 5 साल तक फोन का स्मूद Experience मिलता है |