Redmi A4 5G

Redmi A4 5G डिस्प्ले & डिजाइन

फोन मे 6.8 इंच की HD डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1640*720 पिक्सेल है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 90% है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्निस upto 600 निट्स है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 212.35 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.7 इंच कि है | फोन की चौड़ाई 3.1 इंच कि है | और फोन की थिकनेस 0.32 इंच कि है | फोन को IP 52 का Certification मिला है | जो फोन को डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट करता है | फोन के फ्रन्ट और बेक मे ग्लास का इस्तेमाल किया गया है | जो फोन को प्रीमियम लुक प्रदान करता है |

Redmi A4 5G कैमरा & विडिओ

फोन मे 50 एमपी का मैन कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है रात मे लाइट के लिए फ्लैश का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे 5 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | फोन के मैन कैमरा से 1080 पिक्सेल की विडिओग्राफी ले सकते है @30 fps और सेल्फ़ी कैमरा से भी 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी ले सकते है @30 fps

नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | जिसमे से 1 स्लॉट मे 4G सिम और दूसरे स्लॉट मे 5G सिम रख सकते है | फोन GSM 2G , HSPA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी कि बात करे तो फोन मे Dual Band वाईफाई 5 उपलब्ध है | ईसके अलावा ब्लूटूथ v5.0 का विकल्प उपलब्ध है |

बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 5160 mAh कि बैटरी उपलब्ध है | जो 18 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | फोन के साथ मे 33 वाट का चार्जर मिलता है | प्रोसेसर कि बात करे तो फोन मे Snapdragon 4S Gen 2 प्रोसेसर है | जो 4 nm प्रोसेस को सपोर्ट करता है | फोन कि CPU Clock Speed 2 GHz की है जो हमारी बेसिक जरूरतों को कवर करती है जैसे यूट्यूब स्ट्रीमिंग , फास्ट UPI पेमेंट्स एण्ड गेमिंग

स्टॉरेज & प्राइस

फोन स्पार्कल पर्पल और Starry ब्लैक कलर मे ऊपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे आपको 1 Redmi A4 5G Mobile , 1 Data केबल यूएसबी टाइप A to C , सिम Ejector टूल और क्विक गाइड मिल जाता है फोन 2 स्टॉरिज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | और ऊसी के आनुसार उसकी प्राइस है | जिसकी डिटेल्स नीचे दि गई है |

1:- 4 GB RAM + 64 GB Storage = 8499/- Rs

2:- 4 GB RAM + 128 GB Storage = 9499/- Rs

Leave a Comment