Oppo Find X8 Pro कैमरा & विडिओ
फोन के बैक साइड मे 4 कैमरा है और फ्रन्ट साइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | फर्स्ट फोन मे 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | और फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है | और यह ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है सेकंड 50 एमपी का वाइड ऐंगल कैमरा है | इसका ऐपर्चर रेट f/1.6 है | और फील्ड ऑफ व्यू 85 डिग्री है | कैमरा ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है साथ मे PDAF और OIS को भी सपोर्ट करता है | थर्ड 50 एमपी का टेलीफोटो कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.6 है | और फील्ड ऑफ व्यू 33 डिग्री है | इसमे ऑटोफोकस के साथ PDAF और OIS का भी सपोर्ट मिलता है | चौथा 50 एमपी का अल्ट्रा टेलीफोटो कैमरा है | इसका ऐपर्चर रेट f/4.3 है और फील्ड ऑफ व्यू 18 डिग्री है | यह कैमरा OIS को सपोर्ट करता है | फ्रन्ट साइड मे 32 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.4 है | और फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री है | विडिओ की बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 4K HD विडिओग्राफी @ 30/60 fps पे ले सकते है | स्लो मोशन 1080 पिक्सेल की विडिओग्राफी @ 240 fps पे ले सकते है साथ मे ऑप्टिकल ZOOM 6X और डिजिटल ZOOM 18X पॉसिबल है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से भी 4K विडिओग्राफी @ 30/60 fps पे ले सकते है | जो OIS को सपोर्ट करता है |
Oppo Find X8 Pro डिस्प्ले & डिजाइन
फोन मे 6.8 इंच कि फूल HD अमोलेड डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2780*1264 पिक्सेल है | स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 92.8% है | डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 450 ppi है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्निस 4500 निट्स है | फोन की डिस्प्ले Gorilla Glass 7i से बनी हुई है जो upto 2X स्क्रैच Resistant और upto 1 मीटर ड्रॉप Protection देता है | डिजाइन कि बात करे तो फोन का वजन 215 ग्राम है फोन कि हाइट 6.4 इंच कि है फोन की चौड़ाई 3.01 इंच की है | और फोन कि थिकनेस 0.32 इंच कि है | जो फोन को काफी स्लिम लुक प्रदान करता है | फोन को आईपी 69 Certification मिला है जो धूल मिट्टी और पानी से फोन को Protect करता है |
Oppo Find X8 Pro नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन मे dual सिम का ऑप्शन उपलब्ध है जिसमे से एक नेनो सिम और और एक eSIM फोन मे रख सकते है फोन GSM 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटीके लिए फोन मे latest वाईफाई 7 802.11 be उपलब्ध है और ब्लूटूथ latest v5.4 उपलब्ध है USB इंटरफेस TYPE C का है 3.5 mm इयर जैक का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है आप यूएसबी कनेक्टर का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा NFC और CBS का ऑप्शन उपलब्ध है लोकेशन के लिए फोन मे GPS, गैलीलियो और BDS का ऑप्शन उपलब्ध है | सेन्सर कि बात करे तो फोन मे Accelerometer , प्राक्सिमिटी सेन्सर , Gyroscope और Ambient लाइट सेन्सर का विकल्प उपलब्ध है |
Oppo Find X8 Pro प्रोसेसर & बैटरी
फोन मे मीडियाटेक Dimensity 9400 5G प्रोसेसर है | जो 8 core CPU को सपोर्ट करता है | और एंड्रॉयड 15 पे काम करता है फोन का AnTuTu स्कोर 2701287 है | ग्राफिक्स के लिए फोन मे Immortalis G925 GPU है | बैटरी कि बात करे तो फोन मे 5910 mAH कि बैटरी है | फोन 80 वाट सुपर वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | वायर लेस चार्जिंग के लिए 50 वाट एयरवूक चार्जिंग का विकल्प उपलब्ध है | फोन को इन्टेन्स गेमिंग के समय ओवर हीटींग से बचाने के लिए ग्रैफाइट एयर कूलिंग चैम्बर फोन मे उपलब्ध है जो फोन को ठंडा रखता है |
Oppo Find X8 Pro स्टॉरेज & प्राइस
फोन स्पेस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1 Pcs Oppo Find X8 Pro मोबाईल फोन ,1 यूएसबी टाइप A to C data केबल ,1 80 वाट चार्जर, 1 सिम ejector टूल , 1 proective case और क्विक गाइड मेनू के साथ सेफ्टी गाइड मिल जाता है | फोन कि प्राइस नीचे दि गई है | आप इसे आईफोन 16 प्रो से कम्पेर कर सकते है |
16 GB RAM + 512 GB STORAGE = 99,999/- Rs