Vivo T3 Ultra कैमरा & विडिओ
फोन के बैकसाइड मे 2 कैमरा है और एक सेल्फ़ी कैमरा है फोन का मैन कैमरा 50 एमपी का Sony IMX921 है जो बहोत ही तगड़ी फोटो देता है | मैन कैमरा PDAF और OIS को सपोर्ट करता है | जो हमे ब्लर फ्री इमेज देता है | मैन कैमरा का ऐपर्चर रेट f/1.88 है | सेकंड 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | फोन के मैन कैमरा मे स्मार्ट औरा लाइट दिया गया है फोन मे 50 एमपी का ऑटो फोकस सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है | फोन के मैन कैमरा से HD विडिओग्राफी ले सकते है @ 30/60 fps सेम सेल्फ़ी कैमरा से भी HD विडिओग्राफी ले सकते है @30/60 fps
Vivo T3 Ultra डिस्प्ले एण्ड डिजाइन
फोन मे 6.78 इंच की अमोलेड टच स्क्रीन है | जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2800*1260 पिक्सेल है | डिस्प्ले का पीक Brightness 4500 nits है | डिस्प्ले की पिक्सेल डेन्सिटी 452 ppi है | डिजाइन की बात करे तो फोन का वजन 192 ग्राम है | फोन की हाइट 6.5 इंच की है | फोन की चौड़ाई 2.95 इंच की है | फोन की थिकनेस 0.29 इंच की है जो फोन को एक स्लिम और देखने मे बहोत ही खूबसूरत डिवाइस बनती है फोन के फ्रन्ट एण्ड बैक की फिनिशिंग ग्लास से हुई है जो फोन को ग्लॉसी लुक देता है | फोन को IP 68 रेटिंग मिली हुई है | जो फोन को धूल मिट्टी और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है |
Vivo T3 Ultra नेटवर्क एण्ड कनेक्टिविटी
फोन मे 2 नेनो सिम का स्लॉट दिया गया है और दोनो हि स्लॉट मे 5G सिम डाल सकते है | फोन 2G GSM, 3G WCDMA, 4G LTE, और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लैटस्ट वाईफाई 802.11a दिया गया है | साथ मे लैटस्ट वर्ज़न v5.3 ब्लूटूथ का विकल्प उपलब्ध है | लोकेशन के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou और गैलीलियो का विकल्प उपलब्ध है जो अभी की सभी लैटस्ट टेक्नॉलोजी को कवर करता है | वही सेन्सर कि बात करे तो फोन मे Accelerometer , प्राक्सिमिटी सेन्सर , Gyroscope और Ambient लाइट सेन्सर का विकल्प उपलब्ध है |
Vivo T3 Ultra बैटरी और प्रोसेसर
फोन मे 5500 mAh कि विशाल बैटरी है जो आपको पूरे दिन का बैकअप प्रदान करती है | साथ मे 80 वाट का फ्लैश चार्जर भी मिलता है फोन के साथ मे जो 55 मिनट के अंदर फोन को फूल चार्ज कर देता है | और एक बार फूल चार्ज होने पर 9 घंटे तक pubg , 22 घंटे तक यूट्यूब स्ट्रीमिंग और 13 घंटे तक इंस्टाग्राम पे रील देख सकते है और साथ मे 65 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते है इयर फोन के माध्यम से फोन को Overheating से बचाने के लिए फोन मे वेपर कूलिंग चैम्बर दिया गया है जो फोन को हेवी गेमिंग और मल्टीटैस्किंग के समय फोन को कूल रखता है वेपर कूलिंग चैम्बर फोन के Temprature को 14 डिग्री Celcius तक कम कर सकता है फोन मे मीडियाटेक Dimensity 9200+ 5G प्रोसेसर है | जो 4nm Chipset के साथ आता है | और एंड्रॉयड 14 पे काम करता है फोन की CPU Clock Speed 3.35 GHz है फोन का AnTuTu स्कोर 1609257+ है | ग्राफिक्स के लिए फोन मे Immortalis-G715 MC11 GPU है |
Vivo T3 Ultra स्टॉरिज एण्ड प्राइस
फोन लुनार ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे आपको 1 Pcs T3 Ultra Mobile Phone , 1 चार्जिंग केबल , 1 चार्जिंग अडैप्टर , 1 सिम Ejector Tool , 1 फोन केस और क्विक स्टार्ट गाइड के साथ Warrenty कार्ड मिल जाता है फोन 3 स्टॉरिज मे उपलब्ध है और उसी के हिसाब से उसकी प्राइस रखी गई है जिसकी डिटेल्स नीचे दि हुई है |
1 :- 8 GB RAM + 128 GB Storage = 31,999/- Rs
2 :- 8 GB RAM + 256 GB Storage = 33,999/- Rs
3 :- 12 GB RAM + 256 GB Storage = 35,999 /- Rs