Vivo Y300+ 5G कैमरा & विडिओ
फोन के बैक साइड मे 2 कैमरा है और एक सेल्फ़ी कैमरा है एक एक करके सभी के बारे मे बात करते है | 1 st 50 एमपी का मैन कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है सेकंड 2 एमपी का कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.4 है फोन के फ्रन्ट साइड मे 32 एमपी का सेल्फ़ी कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.45 है विडिओ की बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 1080 पिक्सेल की विडिओग्राफी ले सकते है @30 fps और सेल्फ़ी कैमरा से भी 1080 पिक्सेल की विडिओग्राफी ले सकते है @30 fps ईसके अलावा मैन कैमरा मे फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिल जाता है कैमरा मे नाइट मोड , पोर्ट्रेट मोड जैसे यूनीक फीचर मिलते है |
Vivo Y300+ 5G डिस्प्ले & डिजाइन
फोन मे 6.7 इंच कि अमोलेड डिस्प्ले दि गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz है डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2400*1080 पिक्सेल है | डिस्प्ले का पीक ब्राइट्निस 1300 nits है डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रैशीओ 90.1% है डिजाइन कि बात करे तो फोन काफी स्लिम बनाया गया है जो देखने मे बहोत ही आकर्षक लगता है | डिस्प्ले की थिक्नेस 0.29 इंच है जो काफी पतला है | फोन का वजन 172 ग्राम है | जो फोन को बहोत ही लाइट डिवाइस बनाता है
Vivo Y300+ 5G नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फोन मे 2 नेनो सिम का स्लॉट दिया गया है | और साथ ही डूल 5G स्टैन्ड्बाइ का ऑप्शन दिया गया है फोन GSM 2G, WCDMA 3G, LTE 4G और 5G नेटवर्क बैन्ड्विड्थ को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए लैटस्ट वाईफाई 802.11 a उपलब्ध है साथ ही लैटस्ट ब्लूटूथ v5.1 है यूएसबी टाइप C है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस , BeiDou और गैलीलियो का ऑप्शन उपलब्ध है | सेन्सर की बात करे तो फोन मे Accelerometer , प्राक्सिमिटी सेन्सर और Gyroscope का ऑप्शन उपलब्ध है |
Vivo Y300+ 5G बैटरी & प्रोसेसर
फोन मे 5000 mAh की बैटरी है जो 44 Watt चार्जर को सपोर्ट करती है | और एक अच्छि बात यह है की फोन के साथ अडैप्टर आपको मिलता है अलग से आपको अडैप्टर खरीदना नहीं पड़ता है | फोन मे Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर है Cpu Clock Speed 2*2.2 Ghz + 6*1.8 Ghz है | मल्टीटैस्किंग के लिए फोन मे 6 nm प्रोसेस नोड दिया गया है | Gpu Adreno 619 है | जो हाई ग्राफिक्स की गेम Like Pubg & Freefire को खेलने मे मदद करता है |
Vivo Y300+ 5G स्टॉरिज और प्राइस
फोन 2 कलर काेम्बीनेशन मे उपलब्ध है सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन फोन के बॉक्स मे आपको 1 Pcs Y300 Plus मोबाईल डिवाइस , 1 चार्जिंग केबल , 1 चार्जिंग अडैप्टर , सिम Ejector टूल , फोन केस , और क्विक स्टार्ट गाइड मिलता है फोन की स्टॉरिज और प्राइस की डिटेल्स नीचे दि हुई है |
1:- 8GB + 128GB = 23,999/- Rs