Oppo Find N3 Flip

Oppo Find N3 Flip कैमरा & विडिओ

फोन के बैक साइड मे 3 कैमरा है जिसमे से पहला 50 एमपी का मैन कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/1.8 है कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 84 डिग्री है और मैन कैमरा OIS को सपोर्ट करता है दूसरा 32 एमपी का Telephoto कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.0 है और कैमरा का फील्ड ऑफ व्यू 49 डिग्री है तीसरा 48 एमपी का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है और फील्ड ऑफ व्यू 114 डिग्री है इसके अलावा फोन मे एक सेल्फ़ी कैमरा है जो 32 एमपी का है कैमरा का ऐपर्चर रेट f/2.4 है और फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री है विडिओ कि बात करे तो फोन के मैन कैमरा से 4K विडिओग्राफी ले सकते है @30 fps और सेल्फ़ी कैमरा से भी 4K विडिओग्राफी ले सकते है @30fps

Oppo Find N3 Flip डिस्प्ले & डिजाइन

फोन की मैन स्क्रीन 6.7 इंच की है लेकिन जब फोन को फोल्ड करते है(कवर स्क्रीन) तब वह घटकर 3.25 इंच की हो जाती है मैन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है वही कवर स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 Hz है मैन स्क्रीन का डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2520*1080 पिक्सेल है वही कवर स्क्रीन का डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720*382 पिक्सेल है मैन स्क्रीन की पिक्सेल डेन्सिटी 403 PPI है वही कवर स्क्रीन की पिक्सेल डेन्सिटी 250 PPI है डिजाइन की बात करे तो फोन का वजन 198 ग्राम है फोन की हाइट 6.5 इंच है और जब फोन को फोल्ड करते है उस समय फोन की हाइट घटकर 3.4 इंच की हो जाती है और फोन की चौड़ाई 2.10 इंच की है फोन की मोटाई 0.30 इंच की है लेकिन जब फोन को फोल्ड करते है तब वह बढ़कर 0.64 इंच की हो जाती है

Oppo Find N3 Flip नेटवर्क & कनेक्टिविटी

फोन मे dual सिम का ऑप्शन उपलब्ध है जिसमे से एक नैनो सिम और और एक eSIM फोन मे रख सकते है फोन GSM 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है कनेक्टिविटी के लिए फोन मे latest वाईफाई 802.11 a उपलब्ध है और ब्लूटूथ latest 5.3 उपलब्ध है USB इंटरफेस TYPE C का है 3.5 mm इयर जैक का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है आप यूएसबी कनेक्टर का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा NFC और CBS का ऑप्शन उपलब्ध है सेंसर कि बात करे तो फोन मे Geomagnetic , प्राक्सिमिटी , लाइट और ग्रैविटी सेन्सर उपलब्ध है इसके अलावा InDisplay ऑप्टिकल सेन्सर और ऐक्सेलरैशन सेंसर भी उपलब्ध है लोकेशन के लिए फोन मे GPS और फ्रीक्वन्सी अंटेना का ऑप्शन उपलब्ध है

Oppo Find N3 Flip बैटरी & प्रोसेसर

फोन मे 4300 mAh की विशाल बैटरी उपलब्ध है जो 44 WATT सुपर वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से 23 मिनट के अंदर फोन 50% चार्ज हो जाता है प्रोसेसर कि बात करे तो फोन मे Mediatek Dimensity 9200 5G प्रोसेसर है जो एंड्रॉयड 13 पे काम करता है प्रोसेसर 8 core CPU को सपोर्ट करता है जो मल्टीटैस्किंग मे मदद करता है और फोन मे ARM Immortalis-G715 MC11 GPU है जो हाई एंड गेम जैसे की pubg , freefire का स्मूद और lagfree अनुभव प्रदान करता है

Oppo Find N3 Flip स्टॉरिज & प्राइस

फोन 2 कलर मे उपलब्ध है क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक फोन के बॉक्स मे 1 फोन , 1 यूएसबी data केबल , 1 चार्जर , 1 सिम ejector टूल , 1 proective case और क्विक गाइड मेनू मिल जाता है फोन 12GB RAM और 256 GB स्टॉरिज के साथ उपलब्ध है जिसकी प्राइस 74,999 /- Rs है

Leave a Comment