Redmi Note 13 Pro Plus “सुपर पावर सुपीरीयर नोट”

Redmi Note 13 Pro Plus कैमरा & विडिओ 

फोन के बैकसाइड मे 3 कैमरा है | और फ्रन्टसाइड मे एक सेल्फ़ी कैमरा है | फोन के बैक साइड मे 200 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा है | जो Ultra High Resolution Samsung ISOCELL HP3 Sensor के साथ आता है | मैन कैमरा का ऐपर्चर रेट f/1.65 है | मैन कैमरा PDAF और OIS को सपोर्ट करता है | इसके अलावा फोन के बैकसाइड मे 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.2 है | फोन के बैक साइड मे थर्ड 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.4 है | फोन मे नाइट मोड , Document Mode , AI Beautify , Movie Frame , प्रो मोड , Panorama Mode , मैक्रो मोड , Water Mark , Magic CutOut , Smart Beautify और Bokeh Mode जैसे Useful और यूनीक फीचर दिए गए है | फोन के फ्रन्ट साइड मे 16 मेगापिक्सेल का सेल्फ़ी कैमरा है | जिसका ऐपर्चर रेट f/2.45 है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा के लिए AI Beautify Mode , Portrait Mode , Movie Frame , Night Mode , और Panorama Selfies जैसे Useful और यूनीक फीचर दिए गए है | विडिओ फोन के मैन कैमरा से 4K विडिओ @ 30 fps पे रिकार्ड कर सकते है | फोन से स्लो मोशन विडिओ 1080 पिक्सेल @ 120 fps पे रिकार्ड कर सकते है | फोन के सेल्फ़ी कैमरा से 1080 पिक्सेल कि विडिओग्राफी @ 30 fps पे रिकार्ड कर सकते है |

Redmi Note 13 Pro Plus डिस्प्ले & डिजाइन 

फोन मे 6.67 इंच कि 3D Curved Amoled डिस्प्ले है | जिसका रिफ्रेश रेट upto 120 Hz है | डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2712*1220 पिक्सेल है | डिस्प्ले कि पिक्सेल डेन्सिटी 446 ppi है | डिस्प्ले का स्क्रीन to बॉडी रैशीओ 93.35% है | जो शानदार गेमिंग और विडिओ Binge का अनुभव प्रदान करता है | डिस्प्ले का Touch Sampling Rate upto 240 Hz है | डिस्प्ले कि पीक ब्राइट्निस upto 1800 निट्स है | जो डायरेक्ट SunLight मे भी शानदार Visibilty प्रदान करता है | फोन कि डिस्प्ले Corning गोरिल्ला ग्लास Victus कि बनी हुई है | जो डिस्प्ले को स्क्रैच और ड्रॉप से Protection प्रदान करता है | फोन कि डिस्प्ले मे Reading Mode दिया गया है | जिससे हम फोन को As a Kindle Reader Use कर सकते है | डिजाइन फोन का वजन 204.5 ग्राम है | PU Leather Variant मे फोन का वजन 199 ग्राम है | फोन कि हाइट 6.35 इंच है | फोन कि चौड़ाई 2.92 इंच है | फोन कि थिकनेस 0.35 इंच है | जो फोन को स्लीम और ब्यूटीफुल लुक प्रदान करता है | फोन के फ्रन्ट और बैक मे 3D Curved ग्लास कि फिनिश दि हुई है | जो फोन को प्रीमियम लुक प्रदान करता है |

नेटवर्क & कनेक्टिविटी 

फोन मे Dual सिम का विकल्प उपलब्ध है | फोन जीएसएम 2G , WCDMA 3G , LTE 4G और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | कनेक्टिविटी के लिए फोन मे वाईफाई 802.11 a और ब्लूटूथ v5.3 उपलब्ध है | फोन मे NFC कि कनेक्टिविटी उपलब्ध है | लोकेशन कनेक्टिविटी के लिए फोन मे जीपीएस , BeiDou , Galileo और Glonass का विकल्प उपलब्ध है | फोन मे Accelerometer , Gyrescope और प्राक्सिमिटी सेन्सर उपलब्ध है | साथ हि फोन मे e-Compass और Ambient Light Sensor का भी विकल्प उपलब्ध है | फोन कि सार वैल्यू Within लिमिट है | फोन कि Head Sar Value 0.869 W/kg है | फोन कि बॉडी सार वैल्यू 0.597 W/kg है | जो भारतीय सरकार कि गाइडलाइन 1.6 W/kg से कम है |

बैटरी & प्रोसेसर 

फोन मे 5000 mAh कि विशाल बैटरी है | जो 120 Watt सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है | जिसकी मदद से सिर्फ 19 मिनट के अंदर फोन फुल चार्ज हो जाता है | फोन का बैटरी बैकअप बहोत हि स्ट्रॉंग है | एक बार के फुल चार्ज पर 19 Hour का विडिओ PlayBack मिलता है | 21 Days का Standby Time मिलता है | 33 Hours कि कॉलिंग मिलती है | और 2.5 days का हेड्सेट म्यूजिक प्ले मिलता है | प्रोसेसर फोन मे Mediatek Dimensity 7200 Ultra 5G प्रोसेसर है | जो एंड्रॉयड 13 पे काम करता है | फोन को 3 मेजर एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्युरिटी अपडेट मिलता है | प्रोसेसर का CPU Type Octa Core है | जो 4 nm चिपसेट प्रोसेस पे काम करता है | और फोन को upto 2.8 GHz कि Maximum Clock स्पीड प्रदान करता है | जिसकी मदद से फोन को स्मूद मल्टीटैस्किंग इक्स्पीरीअन्स मिलता है | फोन मे Mali G-610 GPU है | जो शानदार विसूअल्स और ग्राफिक्स प्रदान करता है | जिसकी मदद से Next Level गेमिंग Experience मिलता है | और हेवी गेमिंग के दौरान फोन को ओवर Heating से प्रोटेक्ट करने के लिए फोन मे 4000 mm2 कि Vapour Cooling Chamber दि गई है | जो फोन को Cool रखती है | ओवरॉल फोन कि बैटरी और प्रोसेसर दोनों हि दमदार है जो फास्ट एण्ड स्मूद यूजर इक्स्पीरीअन्स प्रदान करता है |

स्टॉरेज & प्राइस 

फोन Fusion व्हाइट , Fusion ब्लैक और Fusion पर्पल कलर मे उपलब्ध है | फोन के बॉक्स मे 1*Redmi Note 13 Pro + 5G डिवाइस , 1*120 Watt चार्जिंग अडैप्टर , 1* यूएसबी टाइप C केबल , 1*सिम इजेक्टर टूल , 1*Protective Case और 1*क्विक स्टार्ट गाइड मिलता है | फोन 3 स्टॉरेज वेरीअन्ट मे उपलब्ध है | उसी के हिसाब से फोन कि प्राइस रखी गई है | जिसकी डिटेल्स नीचे प्रदान कि गई है |

1:- 8+256 GB = 21,600/- Rs

2:- 12+256 GB = 23,600/- Rs

3:- 12 + 512 GB = 25,600/- Rs

Disclaimer :- Phones Price May Be Diffrent On Other Third Party Website/Apps with Their Respective Offers & Phones Price Change Due Course Of Time On Official Site

Leave a Comment