Site icon RUJ BLOG

कैमरा मे FOV क्या होता है ?

प्रश्न :- मोबाईल फोन कैमरा मे FOV क्या होता है ?

उत्तर :- FOV :- Field Of View जैसा की इसका पूरा नाम है फील्ड ऑफ व्यू वह एरिया जो इंसान अपनी आँख से या कैमरा के लेंस से देख सकता है मतलब की कवर कर सकता है |और मोबाईल फोन मे इसका Measurement डिग्री के माध्यम से होता है उदाहरण के तौर पे फोन मे 120 डिग्री FOV का अल्ट्रा वाइड कैमरा है | मतलब कि कैमरा का लेंस 120 ग्री तक के हिस्से मे जो भी ऑब्जेक्ट आता है | उसे कवर लेता है | और हमे काफी Detailed इमेज (फोटोग्राफी) मिलती है | फील्ड ऑफ व्यू जितना अधिक होगा उतना ज्यादा एरिया कैमरा मे कवर होगा |

Exit mobile version